scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...

बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...
  • 1/6
हर मौसम का अपना फैशन और अपना स्टाइल होता है लेकिन बरसात के मौसम में स्टाइलिश दिखना किसी चुनौती से कम नहीं. आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकती हैं कब बारिश हो जाए. ऐसे में कपड़ों का सही चुनाव करना वाकई मेहनत का काम है. ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.
बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...
  • 2/6
1. रोल्ड स्लीव्स टी-शर्ट और प्रिंटेड शॉर्ट
अगर आपके वार्डरोब में रोल्ड स्लीव्स वाली टी-शर्ट और प्रिंटेड शॉर्ट हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. बरसात के लिहाज से ये बेस्ट आउटफिट है. शॉर्ट्स के लिए आप प्रिंटेड और ब्राइट कलर चुन सकती हैं और उनके साथ सफेद या काले रंग की प्लेन टी-शर्ट.
बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...
  • 3/6
2. रोल्ड बॉटम डेनिम
इसके अलावा चेंज के लिए आप प्रिटेंड टी-शर्ट के साथ रोल्ड बॉटम डेनिम भी पहन सकती है. टी-शर्ट राउंड नेक हो तो और अच्छा. डेनिम बॉटम को अपनी इच्छानुसार फोल्ड कर सकती हैं.
Advertisement
बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...
  • 4/6
3. प्रिंटेड स्लीवलेस टी-शर्ट
इसके अलावा आप प्रिंटेड स्लीवलेस टी-शर्ट भी पहन सकती हैं. बरसात में फोल्ड किए जाने वाले बॉटम ही अच्छे रहते हैं.
बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...
  • 5/6
4. स्लीवलेस टी-शर्ट विद जैकेट
बरसात के मौसम में स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ हल्के बरसात के लायक जैकेट भी पहनी जा सकती है. ये जैकेट आपके स्टाइल को काफी कूल लुक देगा.
बारिश के मौसम में क्या पहनूं के सवाल का ये है जवाब...
  • 6/6
5. कैनवस शूज
बरसात के मौसम में अपने लैदर के जूते-चप्पलों को अलमारी में रख दें और बरसात का पूरा मजा लेने के लिए ऐसे फुटवियर इस्तेमाल करें जो पानी से खराब न हों. फ्लिप-फ्लॉप और रंग-बिरंगे कैनवस शूज इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं.
Advertisement
Advertisement