scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज

59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 1/15
मेनोपॉज यानी पीरियड्स का बंद होना जाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. आमतौर पर महिलाओं में 45 से 50 साल के बाद मेनोपॉज आ जाता है. 59 साल की अमेरिका की एक महिला में अब तक मेनोपॉज के कोई लक्षण नहीं आए हैं. विक्की रोड्स ने अपनी कहानी  शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें क्यों 59 साल की उम्र में भी मेनोपॉज नहीं हुआ.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 2/15
विक्की ने बताया कि उसकी हमउम्र सहेलियां अक्सर मेनोपॉज के लक्षण और उससे होने वाली दिक्कतों के बारे में बात करती रहती हैं लेकिन उसे अब तक मेनोपॉज नहीं हुआ है और वो उसी तरह अपनी सेक्स लाइफ का सुख उठा रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 3/15
विक्की ने बताया कि उसे अभी भी पीरियड्स होते हैं और 60 साल के करीब पहुंचने के बावजूद उसमें किसी तरह का हार्मोनल बदलाव नहीं आया है. विक्की का कहना कि इस बात से उसे भी हैरानी होती है कि आखिर उस उम्र तक पहुंचने के बावजूद उसमें मेनोपॉज के लक्षण क्यों नहीं आ रहे हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 4/15
काफी खोजबीन के बाद विक्की ने एक रिसर्च के बारे में पढ़ा जिसमें लिखा था कि जो महिलाएं नियमित रूप से सेक्स करती हैं उनमें मेनोपॉज बहुत देरी से आता है. विक्की का कहना था कि शायद यही वजह है कि मेरे शरीर में भी अब तक किसी तरह का बदलाव नहीं आया.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 5/15
विक्की ने लिखा, 'जिस समय मुझे मेनोपॉज हो जाना चाहिए था, उस समय मैं अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव महसूस कर रही थी. मैं पिछले 10 साल से अपने जूनियर के साथ रिलेशनशिप में थी और हम सेक्सुअली ऐक्टिव थे.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 6/15
रिसर्च के मुताबिक, अगर कोई महिला अपनी सेक्सुअल लाइफ पूरी तरह जी रही है तो उसकी बॉडी और हार्मोंस हमेशा एक्टिव रहते हैं और वो लंबे समय तक फर्टाइल होती है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 7/15
इस रिसर्च के लिए 300 महिलाओं से पूछा गया था कि वो कितने-कितने दिनों पर सेक्स करती हैं. 28 फीसदी महिलाओं ने बताया कि हर हफ्ते सेक्स करती हैं जबकि ज्यादातर महिलाओं का कहना था कि वो महीने में एक बार संबंध बनाती हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 8/15
अन्य महिलाओं की तुलना में इन 28 फीसदी महिलाओं में मेनोपॉज के लक्षण देरी से पाए गए. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कोई महिला बहुत दिनों तक सेक्स नहीं करती है और उसकी प्रेग्नेंसी की कोई उम्मीद नहीं है तो उसके शरीर में ऑव्युलेशन बनना बंद हो जाता है और बॉडी मेनोपॉज की तरफ बढ़ने लगती है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 9/15
12 महीने तक पीरीयड्स ना होने पर मेनोपॉज होता है जो आमतौर पर 45 से 55 साल के बीच होता है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 10/15
विक्की ने बताया कि 2009 में 49 साल की उम्र में वो जैक नाम के पुरुष से मिली थी, उस समय जैक की उम्र 39 साल थी. दोनों की मुलाकात एक शॉप पर हुई थी. पहले ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षण महसूस किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 11/15
एक-दूसरे का नंबर शेयर करने के कुछ दिनों बाद ही जैक विक्की को डिनर पर लेकर गया. विक्की का कहना था कि 50 साल की उम्र में आकर उसे इतनी अच्छी फीलिंग पहले कभी नहीं हुई. मैं और जैक एक दूसरे के लिए हमेशा पैशनेट रहते थे.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 12/15
विक्की का कहना था कि उम्र के इस पड़ाव पर जब महिलाएं मेनोपॉज की आशंका से घिरी रहती हैं, मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी के सबसे अच्छे पल जी रही थी. हालांकि विक्की को पता है कि कुछ सालों में उसे भी इस प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ेगा.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 13/15
विक्की का कहना था, 'जैक मुझे स्पेशल महसूस कराता था, ऐसा मैंने अपनी पहली डेट में भी नहीं महसूस किया था.' विक्की की पहली शादी से 36 साल की बेटी जबकि दूसरी शादी से 29 साल का एक बेटा है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 14/15
विक्की का कहना है कि कुछ लोग उसे डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं कि कहीं उसे कोई शिकायत तो नहीं जो इस उम्र मे भी उसे मेनोपॉज नहीं हो रहा.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
59 की उम्र में भी नहीं हुआ मेनोपॉज, महिला ने बताया राज
  • 15/15
पर विक्की का कहना है कि वो खुश है, अपनी जिंदगी अच्छे से जी रही है और उसे मेनोपॉज को लेकर कोई टेंशन नहीं है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement
Advertisement