डॉक्टर निकोलाई ने खुद ये एक्सरसाइज कई-कई बार की हैं. एक्सरसाइज के सभी सेट करने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं. ये एक्सरसाइज करते हुए इंसान का पल्स रेट 110-120 बीट प्रति मिनट रहता है, जो कि एक एरोबिक ट्रेनिंग के बराबर है. आप 4-5 के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हर एक्सरसाइज के 10, 15 या 20 रैप करने होंगे.