बाल झड़ना और हेयर लॉस दोनों अलग-अलग होते हैं. तनाव, प्रेग्नेंसी, डिवोर्स या दुख भी बाल झड़ने की वजह बन सकते हैं. वहीं हेयर लॉस होने पर बाल वापस से नहीं उगते हैं. खराब हेयर स्टाइल, हार्मोन का सही न होना, सर्जरी, बीमारी और न्यूट्रिशन की कमी से ऐलोपेसिया हो सकता है.