scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान

तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 1/7
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार की तरह सेना की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया. लेकिन 26 साल की एक महिला आर्मी ऑफिसर की मौजूदगी ने इस परेड को पहले से ज्यादा खास बना दिया. गणतंत्र दिवस की इस परेड में अपने परिवार की चौथी पीढ़ी की आर्मी ऑफिसर तान्या शेरगिल ने हिस्सा लिया था. सोशल मीडिया पर अब तान्या की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. (फोटो-पीटीआई)
तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 2/7
तान्या परेड में सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली भारत की पहली महिला ऑफिसर हैं. आर्मी के कार्प्‍स ऑफ सिग्‍नल्‍स की कैप्‍टन तान्या शेरगिल पंजाब के होशियारपुर से हैं और सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं. (फोटो-पीटीआई)
तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 3/7
कैप्टन शेरगिल को चौथी पीढ़ी की ऑफिसर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनसे पहले परिवार के तीन अन्य सदस्य सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं. तान्या के परदादा, दादा और पिता भी आर्मी में थे. (फोटो-पीटीआई)
Advertisement
तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 4/7
तान्या ने बताया कि उन्होंने पहले कभी ऐसे किसी समारोह में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन बचपन से ही उनकी तमन्ना थी कि एक दिन वह परेड में हिस्सा लें. तान्या ने बताया कि वर्दी पहनने के बाद वह सिर्फ एक ऑफिसर हैं. ये तस्वीर हर किसी के जेहन में रहेगी. (फोटो-पीटीआई)
तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 5/7
सेना में महिलाओं की आदर्श होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसी कई महिलाएं हैं जो मुझसे भी ज्यादा बेहतर काम कर रही हैं. मैं खुद कई महिलाओं को अपना प्रेरणास्रोत मानती हूं.' (फोटो-पीटीआई)
तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 6/7
तान्या आगे कहती हैं, 'अगर कोई छोटी बच्ची भी मुझसे प्रेरणा लेती है तो मेरे लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.' सेना में भर्ती होने से पहले तान्या ने नागपुर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन में बीटेक किया हुआ है. (सौजन्य- डीडी)
तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर संभाली पुरुष बटालियन की कमान
  • 7/7
अपने इंटरव्यू में तान्या ने बताया कि वह मेरिट के आधार पर सेना में शामिल हुई हैं. उनका अगला प्लान माउंटेनियरिंग का कोर्स करना है और प्रमोशन एग्जाम के लिए तैयारी करना है.(सौजन्य- डीडी)
Advertisement
Advertisement