scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ

केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 1/10
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में केजरीवाल के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले केजरीवाल के लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 2/10
अरविंद केजरीवाल सादगीभरा अंदाज शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आया. इस दौरान केजरीवाल अपने सामान्य लिबास में ही नजर आए.
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 3/10
केजरीवाल ने ब्लैक कलर के ट्राउजर के साथ व्हाइट कॉलर की शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने रेड कलर के स्वैटर के साथ टीमअप किया था.
Advertisement
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 4/10
शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल अपना लकी मफलर पहनकर पहुंचे थे. ये वही मफलर है जो केजरीवाल ने चुनाव के परिणामों की घोषणा के दौरान पहना था.
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 5/10
लुक में एक और खास बात जो देखने को मिली वो ये कि केजरीवाल ने माथे पर लाल रंग का टीका सजा रखा था और सिर से AAP की सिग्नेचर टोपी गायब थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 6/10
साल 2013 में जब केजरीवाल ने 28 सीटें जीतकर पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब उनका रूप कुछ अलग ही था.

Photo credit:  Reuters
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 7/10
अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल ने चेक शर्ट के ऊपर ब्लू कलर का स्वैटर पहनकर आए थे और उनके सिर पर आम आदमी पार्टी की सिग्नेचर कैप (टोपी) थी.

Photo credit:  Reuters
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 8/10
49 दिन बाद सरकार गिरने के बाद केजरीवाल ने 2015 में चुनाव लड़ा और इस बार 67 सीटें जीतकर पूर्ण बहुतम हासिल कर सरकार बनाई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 9/10
साल 2015 में हुए अपने दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने ब्लू शर्ट पर ब्लू कलर का स्वैटर पहना था. उस वक्त भी केजरीवाल के सिर पर आम आदमी पार्टी की सिग्नेचर कैप थी.

Photo credit:  Reuters
Advertisement
केजरीवाल के सिर से गायब AAP की टोपी, माथे पर तिलक सजाकर ली शपथ
  • 10/10
पहले और आज के लुक में सिर्फ इतना ही फर्क आया है कि आज केजरीवाल के सिर पर आम आदमी की सिग्नेचर कैप की जगह माथे पर लाल तिलक ने ले ली है.

Photo credit:  Reuters
Advertisement
Advertisement