ICMR में महामारी विज्ञान के प्रमुख डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने 21 अप्रैल को कहा था, 'भारत में अब तक किए गए कुल कोरोना वायरस टेस्ट में, 69 फीसदी एसिम्प्टमैटिक और 31 फीसदी लक्षण वाले मामले हैं. इसका मतलब है कि जब हमने एक पॉजिटिव केस की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू की तो हमें तीन या चार एसिम्प्टमैटिक मरीज मिले.'