scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना से लड़ाई, जानिए कैसे

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 1/10
एक नई स्टडी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के एसिम्प्टमैटिक यानी बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 22 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच टेस्ट किए गए 40,184 लोगों में से कोरोना के 28 फीसदी मरीज एसिम्प्टमैटिक थे. ये स्टडी इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) में प्रकाशित हुई है. वैज्ञानिकों ने इस स्टडी को लेकर चिंता जाहिर की है.
भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 2/10
स्टडी के लेखकों में से एक और ICMR के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के निदेशक मनोज मुरहेकर ने PTI को बताया, 'एसिम्प्टमैटिक मरीजों की ये संख्या 28.1 फीसदी से भी अधिक हो सकती है और यह हमारे लिए चिंता का विषय है.'

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 3/10
इस स्टडी में ये भी सामने आया कि लक्षण वाले और एसिम्प्टमैटिक मरीजों के बीच संपर्क वाले मामलों का अनुपात सबसे ज्यादा था. ये अनुपात गंभीर श्वसन संक्रमण वाले मरीजों, विदेश से आने वाले मरीजों और संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों से दो-तीन गुना अधिक है.

Advertisement
भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 4/10
स्टडी के अनुसार कोरोना वायरस की चपेट में सबसे अधिक 50-69 साल के उम्र के लोग (63.3 फीसदी) जबकि सबसे कम 10 साल से कम उम्र (6.1 फीसदी ) लोग आए थे. वायरस का हमला महिलाओं (24.3 फीसदी) की तुलना में पुरूषों में ज्यादा (41.6 फीसदी)  पाया गया.

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 5/10
भारत के लिए कोरोना वायरस के एसिम्प्टमैटिक मामले शुरू से ही चिंता का विषय रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 अप्रैल को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के 80 फीसदी मरीज या तो एसिम्प्टमैटिक हैं या बहुत हल्के लक्षण वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी एक प्रेस ब्रीफिंग में इसका जिक्र किया था.

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 6/10
लव अग्रवाल का कहना था, 'दुनिया भर में विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी मिलती है कि कोरोना वायरस के 100 में से 80 फीसदी मरीज एसिम्प्टमैटिक या बहुत हल्के लक्षण वाले हैं. आगे चलकर इनमें से 15 फीसदी मरीज गंभीर और पांच फीसदी नाजुक मामलों में बदल जाते हैं.'

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 7/10
ICMR में महामारी विज्ञान के प्रमुख  डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने 21 अप्रैल को कहा था, 'भारत में अब तक किए गए कुल कोरोना वायरस टेस्ट में, 69 फीसदी एसिम्प्टमैटिक और 31 फीसदी लक्षण वाले मामले हैं. इसका मतलब है कि जब हमने एक पॉजिटिव केस की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू की तो हमें तीन या चार  एसिम्प्टमैटिक मरीज मिले.'

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 8/10
वहीं अप्रैल में छपी हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 के कुल मामलों में पंजाब के लगभग 75 फीसदी, कर्नाटक में 50, महाराष्ट्र में 65 और उत्तर प्रदेश में 75 फीसदी लोग एसिम्प्टमैटिक थे.

भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 9/10
हाल ही में ICMR ने राज्यों को कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सीरो-सर्वे कराने की सलाह दी है. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कोरोना वायरस के संपर्क में आने वाले एसिम्प्टमैटिक मरीजों की संख्या कितनी है. सीरो सर्वे में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है. इससे ये भी पता चल जाता है कि कौन व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित था और कौन अब ठीक हो चुका है.

Advertisement
भारत के लिए और मुश्किल हुई कोरोना महामारी की लड़ाई, जानिए कैसे
  • 10/10
इस सर्वे में 70 जिलों के लोगों की COVID-19 की रैंडम जांच की जाएगी. इससे व्यक्ति के शरीर में इंफेक्शन से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता चल जाएगा, भले ही वो एसिम्प्टमैटिक हो. ICMR ने कहा कि सीरो जांच से संक्रमण पता लगने पर उसे नियंत्रित करने और उसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं उचित तरीके से बनाई जा सकेंगीं.

Advertisement
Advertisement