अच्छी सेहत के लिए हड्डियों का मजबूत होना बेहद जरूरी होता है. हड्डियों को मजबूत रखने के लिए सही डाइट और न्यूट्रिशन लेना चाहिए. आधुनिक जीवनशैली हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारी हड्डियों पर भी बुरा असर डाल रही है. आइए जानते हैं हड्डियों को मजबूत रखने के लिए हमें किन चीजों से बचना चाहिए और क्यों...
जरूरत से ज्यादा नमक- अधिकतर लोग जानते हैं कि ज्यादा नमक खाने से सेहत को नुकसान पहुंचाता है. ब्रेड, चीज, चिप्स में सबसे ज्यादा नमक पाया जाता है, जो हड्डियों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है. हालांकि, आपको पूरी तरह से नमक से दूरी बनाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो दिनभर में लगभग 2,300 मिलीग्राम नमक का ही सेवन करें.
टीवी के आगे देर तक बैठना- टीवी पर अपना फेवरेट शो एंजॉय करना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन लंबे समय तक टीवी के आगे बैठे रहने से आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है. दरअसल, जब आप लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहते हैं तो आपके शरीर में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता है, जिससे हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. वहीं, एक्सरसाइज करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. बता दें, जब हमारे पैरों पर हमारे शरीर का वजन पड़ता है तो इससे हड्डियां और मांसपेशियां ग्रेविटी के विपरीत काम करती हैं, जो हमारे शरीर के अस्थिपंजर के लिए फायदेमंद होता है.
साइकिल चलाना- यह कहना गलत नहीं होगा कि साइकिल चलाने से दिल और फेफड़े मजबूत होते हैं. लेकिन इससे हड्डियों का फायदा नहीं होता है. दरअसल, साइकिल चलाने से हड्डियों की डेंसिटी पर फर्क नहीं पड़ता है. अगर आप साइकिल चलाने के शौकीन हैं तो आपको साइकिल चलाने के साथ-साथ भाग-दौड़, डांसिंग, स्विमिंग जैसी गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए.
विटामिन डी- हड्डियों को मजबूत बनाने में विटामिन-डी बेहद जरूरी होता है. हफ्ते में कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए धूप में रहकर विटामिट-डी लेना चाहिए. लेकिन ज्यादा समय तक धूप में रहने से बचें क्योंकि इससे स्किन कैंसर होने के साथ-साथ कई दूसरी स्किन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ऐसी चीजों का सेवन करें जिसमें विटामिन-डी भरपूर मात्रा में होता है. खाने में दूध, बादाम, चावल, जूस आदि चीजों का सेवन फायदेमंद होगा.
सोडा ड्रिंक- जरूरत से ज्यादा सोडा वाली ड्रिंक्स हड्डियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. कुछ स्टडी में सामने आ चुका है कि हड्डियों को कैफीन और सोडा ड्रिंक में मौजूद फास्फोरस से नुकसान पहुंचता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हड्डियों को तब नुकसान पहुंचता है जब लोग दूध की जगह सोडा ड्रिंक का सेवन करते हैं. बता दें, जरूरत से ज्यादा कॉफी या चाय पीने से भी हड्डियों का कैल्शियम कम होता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.
अल्कोहल- अल्कोहल का ज्यादा सेवन हड्डियों के लिए नुकसानदायक होता है. अगर अपनी हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो अल्कोहल का कम से कम सेवन करें. महिलाओं को दिनभर में एक गिलास और पुरुषों को दो गिलास से ज्यादा अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए.
वीट ब्रान से ज्यादा हेल्दी क्या हो सकता है? लेकिन जब आप इसे दूध के साथ खाते हैं तो शरीर कम मात्रा में दूध का कैल्शियम एब्जॉर्ब करता है. अगर आप कैल्शियम सप्लीमेंट लेते हैं तो कम से कम इसे लेने के 2 घंटे बाद ही वीट ब्रान लेना चाहिए.
धूम्रपान- जब लोग धूम्रपान करते हैं तो सांस के जरिए उनके शरीर में धुंआ जाने लगता है. ऐसे लोगों के शरीर में हड्डियों के स्वस्थ टिश्यूज आसानी से नहीं बनते हैं. ज्यादा धूम्रपान करने वाले लोगों की हड्डियों में फ्रैक्चर होने की संभावना ज्यादा होती है. साथ ही इन लोगों में लगी हड्डियों की चोट को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है.
दवाइयां- कुछ दवाइयों को लंबे समय तक लेने से हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. कुछ Anti-seizure और Glucocorticoids जैसे Prednisone और Cortisone हड्डियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.
ज्यादा कम वजन- जिन लोगों का वजन नॉर्मल से कम होता है उनमें हड्डियों का फ्रैक्चर होने की संभावना ज्यादा होती है. जिन लोगों की हड्डियां ज्यादा पतली होती हैं उनको वेट-बियरिंग एक्सरसाइज करनी चाहिए. अगर अपको हड्डियों के ज्यादा पतले होने की वजह समझ न आए तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
गिरना- जब हम बचपन में गिरते हैं तो जल्दी से उठकर खड़े हो जाते हैं. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ गिरना काफी खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर जब आपकी हड्डियां कमजोर हो चुकी हों. ज्यादा उम्र के लोगों में फ्रैक्चर को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है. इसलिए जिन लोगों की उम्र ज्यादा हो गई है उन लोगों को बड़ी सावधानी से चलने की सलाह दी जाती है.