2. घर में रखे डिश स्पॉन्ज का कई लोग बार-बार इस्तेमाल करते हैं. कोरोना वायरस के रोगी में लक्षण बहुत देरी से नजर आते हैं, इसलिए जूठे बर्तनों को मांजने के बाद दोबारा स्पॉन्ज का इस्तेमाल न करें. रोगी के ड्रॉपलेट्स के जरिए कोरोना वायरस इसमें बड़ी आसानी से अपनी जगह बना सकता है.