फैशन के नाम पर आजकल कुछ भी हो रहा है. इस बार भी एक फैशन हाउस ने अनोखी नमूना पेश किया है.
फैशन हाउस बैलेंसियागा ने अपना Fall 18 Collection रिलीज किया है लेकिन इनमें से एक प्रोडक्ट की हर तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल बैलेंसियागा ने एक टी-शर्ट शर्ट लॉन्च की है. आपको बता दें कि इस टी-शर्ट के साथ एक शर्ट चिपकी हुई है.
यह अनोखा फैशन किसी की समझ में नहीं आ रहा है. या तो शर्ट ही बना देते या पूरी टी-शर्ट.
कुछ लोगों ने कहा कि इस डिजाइनर को तुरंत नौकरी छोड़ देनी चाहिए. वहीं, कुछ ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब आप बहुत कंफ्यूज हो तो यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
वहीं, इस शर्ट की कीमत जानकर भी लोग हैरत में है.
इसकी कीमत करीब 85000 रुपए है. इस तस्वीर में फैशन का एक और नमूना देखिए.
लेकिन इस फैशन हाउस को जल्द ही कॉम्पिटीशन मिल सकता है क्योंकि कई क्रिएटिव ट्विटर यूजर्स ने टी-शर्ट- शर्ट का अपना वर्जन पेश किया है.
इस यूजर ने टेप से शर्ट को टीशर्ट पर चिपका लिया और लिखा कि इसके लिए कई सौ डॉलर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बैलेंसियागा को शर्ट पर शर्ट लगाने के विचार के लिए फ्रेंड्स सीरियल के जो के किरदार को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि वही ऐसा करता था. इससे पहले कतरनों और जेब वाली जींस के कतरनों को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा था,
यहां देखिए.