scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

क्या आपने आम के इन गुणों के बारे में सुना है...

क्या आपने आम के इन गुणों के बारे में सुना है...
  • 1/5
क्या आप भी आम के स्वाद के दीवाने हैं? शायद ही कोई ऐसा हो जिसे आम का रसीला स्वाद नहीं पसंद हो लेकिन क्या आपने कभी इसके ब्यूटी बेनेफिट्स के बारे में सुना है? आम सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही खूबसूरती के लिए भी. जानें कैसे..
क्या आपने आम के इन गुणों के बारे में सुना है...
  • 2/5
1. बेहतरीन स्‍क्रब है आम
एक छोटी कटोरी में आम का पल्प यानी गूदा लें. इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच शहद मिला लें. इन तीनों चीजों को अच्छी तरह फेंट लें. इस पेस्ट को हाथ में लेकर चेहरे पर गोलाई में लगाएं. इससे डेड स्क‍िन और ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे और आपकी त्वचा दमकेगी भी.
क्या आपने आम के इन गुणों के बारे में सुना है...
  • 3/5
2. फेस पैक
आप चाहें तो आम के छिलके से फेसपैक तैयार कर सकते हैं. इसे धूप में सुखाकर बारीक पीस लें. इस पाउडर में दही या फिर गुलाब जल मिलाकर रोजाना लगाएं. ये पैक डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन दूर करने में फायदेमंद होगा.
Advertisement
क्या आपने आम के इन गुणों के बारे में सुना है...
  • 4/5
3. पिंपल्स से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर बहुत अधि‍क पिंपल हो गए हैं तो कच्चे आम को बारीक काटकर उसे पानी में उबाल लें. इस पानी से दिन में दो बार चेहरा धोना फायदेमंद रहेगा.
क्या आपने आम के इन गुणों के बारे में सुना है...
  • 5/5
4. टैनिंग दूर करने के लिए
कच्‍चे या पके आम के छिलके को अपने हाथों और पैरों पर रगड़ें. इसमें मौजूद विटामिन C से टैनिंग दूर होती है. छिलके से मलने के बाद दही या मलाई से मसाज करें. फिर हाथ-पैर को साफ पानी से धो लीजिए.
Advertisement
Advertisement