सालसा राजधानी के तौर पर पहचाना जाने वाला कोलंबिया का कैली अपनी पार्टियों और जश्न के लिए भी मशहूर है. सालसा के जश्न में रातभर डूबने के बाद सुबह अगर कोलंबियन कॉफी का साथ चाहिए तो कैली आपका इंतजार कर रहा है. यहां के जू, चर्च और बीच बेहद मशहूर हैं.
अकेले जाने का फायदा
सालसा एक तरफ जहां यहां की खासियत है वहीं कैली पयर्टकों के हिसाब से ज्यादा भीड़-भाड़ वाला शहर नहीं है.
अकेले जाने का फायदा
अकेले यात्री के लिए ये सुरक्षित शहरों में से एक है. नए लोगों से मिलना और दोस्त बनाना पसंद है को यहीं आइए.
अकेले जाने का फायदा
कम खर्च और बिना असुविधा के अगर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो.