scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

अगर आप अकेली घूमने की शौकीन हैं तो आपके लिए हैं ये 5 देश

अगर आप अकेली घूमने की शौकीन हैं तो आपके लिए हैं ये 5 देश
  • 1/5
अगर आप दुनियाभर में अकेली घूमना चाहती हैं तो जानिए उन पांच शहरों को, जो आपकी ख्वाहिश को पूरा करेंगे.

सालसा राजधानी के तौर पर पहचाना जाने वाला कोलंबिया का कैली अपनी पार्टियों और जश्न के लिए भी मशहूर है. सालसा के जश्न में रातभर डूबने के बाद सुबह अगर कोलंबियन कॉफी का साथ चाहिए तो कैली आपका इंतजार कर रहा है. यहां के जू, चर्च और बीच बेहद मशहूर हैं.

अकेले जाने का फायदा
सालसा एक तरफ जहां यहां की खासियत है वहीं कैली पयर्टकों के हिसाब से ज्यादा भीड़-भाड़ वाला शहर नहीं है.

अगर आप अकेली घूमने की शौकीन हैं तो आपके लिए हैं ये 5 देश
  • 2/5
अकेले यात्री के ल‌िए न्यूयॉर्क भी शानदार शहरों में एक विकल्प है. अच्छा खर्च करने की क्षमता रखते हैं तो यहां एक से एक शानदार रेस्तरां मौजूद हैं. कला के शौकीन हैं तो आर्ट म्यूजियम, प्राकृतिक इतिहास का म्यूजियम भी घूमने के ल‌िए शानदार हैं, जिनका आप जमकर लुत्फ ले सकती हैं.

अकेले जाने का फायदा
अकेले यात्री के लिए ये सुरक्षित शहरों में से एक है. नए लोगों से मिलना और दोस्त बनाना पसंद है को यहीं आइए.

अगर आप अकेली घूमने की शौकीन हैं तो आपके लिए हैं ये 5 देश
  • 3/5
वियतनाम के हाईफोंग शहर में साफ तौर पर एक औपनिवेशिक प्रभाव की झलक दिखाई देती है. यहां आने के लिए सस्ते और बढ़िया परिवहन साधन मौजूद हैं. यहां से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर हैलॉन्ग खाड़ी है, जिसे यूनेस्को ने विश्व की धरोहर घोषित किया है. खूबसूरत झरने और शांत नदी के बीच अच्छा समय बिताना के लिए शानदार जगह.

अकेले जाने का फायदा
कम खर्च और बिना असुविधा के अगर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो.

Advertisement
अगर आप अकेली घूमने की शौकीन हैं तो आपके लिए हैं ये 5 देश
  • 4/5
शानदार खाने के साथ जश्न में डूबी रात का आनंद लेना है तो बर्लिन इसके ल‌िए मशहूर है. सस्ता मजेदार खाना और जर्मन बीयर वहां की खासियत है. आप अगर नशा नहीं करतीं हैं तो बिना नशे वाली बीयर भी आपके लिए मौजूद है.
अगर आप अकेली घूमने की शौकीन हैं तो आपके लिए हैं ये 5 देश
  • 5/5
ईबीजा को पार्टी आइसलैंड के तौर पर भी जाना जाता है. यहां का मजा लेने के लिए साल भर में 60 लाख लोग आते हैं. इसके साथ ही एडवेंचर के शौकीन के लिए भी यहां काफी कुछ है. इसमें एडवेंचर बाइकिंग से लेकर स्कूबा ड्राइविंग भी है.
अकेले जाने का फायदा
अगर खूबसूरत ढलती शाम, पार्टी मस्ती और स्वादिष्ट सी फूड का मजा लेना चाहती हैं तो ये बेस्ट जगह है.
Advertisement
Advertisement