CanSinoBio के क्लिनिकल ट्रायल चीन, रूस, चिली, अर्जेंटीना और सऊदी अरब में पहले से ही चल रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये क्लिनिकल ट्रायल NIH के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल आमेर इकराम की देखरेख में होगा. पाकिस्तान के एजेएम फार्मा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदनान हुसैन ने वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.