कोरोना वायरस अब तक तकरीबन 6 लाख लोगों को अपना शिकार बना चुका है. दुनियाभर के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि इसके रोगियों की पहचान करना बड़ा मुश्किल है. इसी वजह से लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. हालांकि WHO ने अभी तक इसके जो लक्षण बताए हैं उसके जरिए आप मरीज में इस जानलेवा वायरस की पहचान कर सकते हैं.