scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया

चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 1/20
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है. यह वायरस कहां से आया? शहर के बाहर वायरस कैसे फैला? ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में घूम रहे हैं. एक छोटे से शहर से निकलकर विशालकाय रूप लेने वाले कोरोना वायरस के फैलने के लिए अब चीनी सरकार और स्वास्थ्य प्रबंधकों को  जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 2/20
एक रिपोर्ट के अनुसार, वुहान के एक अस्पताल में डॉक्टर ली वेनलियांग ने 30 दिसंबर को 7 मरीजों को रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित पाया था. इसके बाद उन्होंने सतर्कता बरतते हुए उन्हें तुरंत आइसोलेशन वॉर्ड में रखने के आदेश दिए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 3/20
एक ऑनलाइन ग्रुप चैट पर उन्होंने इसके बारे में जानकारी भी दी थी. तभी चैट पर उनसे एक व्यक्ति ने सवाल किया, 'क्या साल 2002 में करीब 800 लोगों की जान लेने वाली भयंकर एसएआरएस नामक बीमारी वापस आ गई है?'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 4/20
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस चैट के लीक होते ही हरकत में आ गए. उन्होंने उसी वक्त डॉक्टर ली को बुलाया और उनसे पूछा कि उन्होंने यह सूचना लोगों के साथ क्यों शेयर की. इस घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने डॉक्टर ली की कार्यवाही को गैर-कानूनी ठहराया और उनसे एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर ले लिए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 5/20
यह प्रकोप एसएआरएस का नहीं, बल्कि कोरोना वायरस का था. इसी कोरोना वायरस के चलते आज पूरी दुनिया में लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. इस वायरस के चलते अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 6/20
इतना ही नहीं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस को लेकर  चीनी सरकार ने काफी लापरवाही बरती. राजनीतिक शर्मिंदगी और लोगों में खौफ के डर से सरकार ने इसे प्राथमिक चरण पर रोकने की पूरी कोशिश नहीं की.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 7/20
कोरोना वायरस का मूल गढ़ वुहान शहर के उस बाजार को बताया जा रहा है, जहां करीब 112 किस्म के जानवरों के मांस का कारोबार होता है. सूत्रों की मुताबिक, यहां सड़े-गले मांस की वजह से यह वायरस पहले सांप में दाखिल हुआ. ऐसे ही किसी सांप को खाने की वजह से इस वायरस ने इंसान के शरीर में जगह बनाई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 8/20
वुहान के स्थानीय नागरिकों, डॉक्टर्स, सरकारी बयानों और चीन की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद यह बात साबित होती है कि सरकार ने वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद सात हफ्ते का वक्त बर्बाद कर दिया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 9/20
रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर में ही सामने आ गया था, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से लेने में देरी दिखाई. सरकार की ओर से जनवरी में कोरोना वायरस को लेकर पहला बयान जारी किया गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 10/20
वायरस फैलने के बाद सरकार ने अधिकारियों और डॉक्टर्स पर चुप रहने के लिए दबाव बनाए रखा. जानकारी मिलने के अभाव में लोग इस वायरस से अनजान रहे और सही समय पर अपना बचाव नहीं कर पाए. वुहान के बाजारों पर भी यह कहकर ताले लगाए गए थे कि यहां की दुकानों को रेनोवेट किया जाना है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 11/20
अगर पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स ने लोगों को सही समय पर आगाह किया होता तो शायद इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोका जा सकता था. एक हेल्थ एक्सपर्ट यंजहोंग हुआंग ने कहा, 'स्थानीय हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से लोगों को अलर्ट करने के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 12/20
बता दें कि वुहान शहर की जिस फूड मार्केट को इस वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उसमें 112 तरह के जानवरों का मीट बेचा जाता है. सूत्रों के अनुसार, अलग-अलग जानवरों का सड़ा-गला मीट ही कोरोना वायरस की असली वजह है  (फोटोः रायटर्स)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 13/20
बता दें कि वुहान शहर की जिस फूड मार्केट को इस वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उसमें 112 तरह के जानवरों का मीट बेचा जाता है. सूत्रों के अनुसार, अलग-अलग जानवरों का सड़ा-गला मीट ही कोरोना वायरस की असली वजह है  (फोटोः रायटर्स)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 14/20
आपको यहां पर मुर्गा, सुअर, गाय, भैंस, लोमड़ी, कोआला, कुत्ता, मोर, शाही, भेड़िये के बच्चे, बत्तख, खरगोश, शुतुरमुर्ग, चूहे, हिरण, सांप, कंगारू, मगरमच्छ, बिच्छू, कछुआ, ऊंट, घड़ियाल, गधे, मेढक, ईल, याक का सिर, कीड़ों समेत हर प्रकार के जीवों का मांस मिलता है. फोटो में दिख रहा है मेढकों से भरा थैला. (फोटोः जेहाद शोरा)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 15/20
बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह बाजार इतनी भीड़भाड़ और गंदगी भरा होता है कि यहां चलना-फिरना ही दूभर है. कोरोनावायरस फैलने के बाद से यह बाजार अभी बंद है. इससे पहले इस बाजार में दुनियाभर के जीवों को खरीदने के लिए लोग आते थे. (फोटोः जेहाद शोरा)
Advertisement
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 16/20
बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह बाजार इतनी भीड़भाड़ और गंदगी भरा होता है कि यहां चलना-फिरना ही दूभर है. कोरोनावायरस फैलने के बाद से यह बाजार अभी बंद है. इससे पहले इस बाजार में दुनियाभर के जीवों को खरीदने के लिए लोग आते थे. (फोटोः जेहाद शोरा)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 17/20
मछलियों के साथ सांप रखे जाते हैं. किलो के भाव मेढक मिलते हैं. चीन के लोग इन्हें जरूरत के हिसाब से ले जाते हैं. चीनी लोग जिस अंग की जरूरत होती है उसी अंग को खरीदते हैं. जिन अंगों की खरीद नहीं होती उनका कचरा कई घंटों के लिए उसी बाजार में पड़ा रहता है. (फोटोः रायटर्स)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 18/20
मछलियों के साथ सांप रखे जाते हैं. किलो के भाव मेढक मिलते हैं. चीन के लोग इन्हें जरूरत के हिसाब से ले जाते हैं. चीनी लोग जिस अंग की जरूरत होती है उसी अंग को खरीदते हैं. जिन अंगों की खरीद नहीं होती उनका कचरा कई घंटों के लिए उसी बाजार में पड़ा रहता है. (फोटोः रायटर्स)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 19/20
चीन में कोरोनावायरस फैलने के बाद से अब तक 6.09 करोड़ लोग लॉकडाउन हैं. यानी इतने लोगों को घरों से निकलने पर आजादी नहीं है. चीन की सरकार इन करोड़ों नागरिकों को सबसे ज्यादा एहतियात बरतने को कहा है. (फोटोः रायटर्स)
चीन नहीं करता ये गलती तो कोरोना वायरस के कहर से बच जाती दुनिया
  • 20/20
चीन के हुनान, हुबेई, समेत करीब 7 प्रांतों में जीव-जंतुओं की खरीद बिक्री पर रोक लगा रखी है. चीन का शेयर बाजार तेजी से नीचे गिर गया है. पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर चीन की सरकार को काफी नुकसान हो रहा है. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement