scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट

कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 1/9
भारत में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना वायरस का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है. हालांकि सितंबर के मध्य तक इसकी रफ्तार में कमी देखी जा सकती है. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने एक मैथेमेटिकल विश्लेषण की तर्ज पर ऐसा अनुमान लगाया है.

Photo: Reuters
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 2/9
यह स्टडी एक ऐसे वक्त में सामने आई है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या बीमारी से रिकवर होने वाले मरीजों के लगभग बराबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह महामारी 100 फीसदी समाप्त होने की दहलीज तक पहुंचेगी.

Photo: Reuters
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 3/9
स्टडी में कहा गया है कि वायरस के संचरण (ट्रांसमिशन) में थोड़ा बहुत फर्क जरूर पड़ा है. इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने बैली रिलेटिव रिमूवल रेट (बीएमआरआरआर) यानी बैली मॉडल का उपयोग किया. इस दौरान भारत में 1 मई से 19 मई तक सामने आए मामलों की जांच की गई.

Photo: Reuters
Advertisement
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 4/9
यह शोध ऑनलाइन जर्नल एपिडेमियोलॉजी इंटरनेशनल मे प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन के लेखक डॉ. अनिल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पब्लिक हेल्थ) और रूपाली रॉय, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (हेल्थ मिनिस्ट्री) हैं.
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 5/9
हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि इस पड़ाव को पार करने के लिए केंद्रीय, राज्य और जिला स्तर पर साक्ष्यों पर आधारित फैसले लेने की जरूरत होगी. यहां तक पहुंचने के लिए मैथेमेटिकल मॉडलिंग टूल काफी महत्वपूर्ण हो सकता है.
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 6/9
स्टडी में यह भी बताया गया है कि भारत में यह महामारी 2 मार्च से शुरू हुई थी. इसके बाद यहां कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते चले गए. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह मैथेमैटिकल मॉडल बीमारी फैलने से लेकर क्लिनिक केयर, रिकवरी रेट, इलाज के प्रभाव और भविष्य में आने वाली वैक्सीन जैसे कारकों पर आधारित है.
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 7/9
रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने कम्यूनिटी लेवल पर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की जरूरत को महसूस किया है, जिनमें बफर जोन और कंटेनमेंट जोन भई शामिल हैं. इस शोध ने संकेत दिया कि प्राकृतिक आपदा, घनी आबादी और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का इस मॉडल पर महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है.
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 8/9
यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के आंकड़ों बताते हैं कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 46 हजार के पार है जिनमें से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव हैं. इनमें से 6 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से भारत को मुक्ति जल्द! सितंबर में कम हो सकता है असर: रिपोर्ट
  • 9/9
भारत में अब तक 1 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर होकर लौट चुके हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,971 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 287 मौतें हुई हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement