scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत

कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 1/10
भारत कोरोना वायरस के रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की रेस में अमेरिका से आगे निकल गया है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में कोविड-19 के दो करोड़ (20 मिलियन) से भी ज्यादा मामले हो चुके हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील और भारत क्रमश: सबसे आगे हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील में भी कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, ऐसे में अब भारत की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.
Photo: Reuters
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 2/10
ब्राजील में भी शुरुआत में कोरोना से मौतों की दर इतनी ज्यादा नहीं थी. ब्राजील में 164 दिनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पहुंचा. ब्राजील में 12 मार्च को कोरोना से पहली मौत हुई और उसके बाद 9 मई तक कोरोना संक्रमण से दस हजार मौतें हुईं. एक महीने बाद यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पचास हजार पहुंची. शनिवार को ब्राजील में कोरोना से संक्रमण से मौतों का आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया है. भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना से 44 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 3/10
रविवार तक पूरी दुनिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या 19,922,762 दर्ज की गई, जिनमें 3.7% की दर से कुल 731,747 लोगों की मौत हुई. भारत की बात करें तो यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर रविवार तक 2,212,737 हुई, जिनमें 2.01% की दर से 44,462 लोगों की मौत हुई. अगस्त महीना भारत के लिए कोरोना के लिहाज से खराब शुरुआत वाला रहा.

Photo: Reuters
Advertisement
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 4/10
कैसे अमेरिका से आगे निकला भारत?
Worldometer की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच कोविड-19 के कुल 399,263 दर्ज किए गए. जबकि इन 7 दिनों की अवधि में अमेरिका में कुल 384,089 मामले सामने आए हैं, जो कि भारत के बाद दूसरे सर्वाधिक मामले हैं.

Photo: PTI
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 5/10
महामारी के इस संकट काल में भारत किसी सप्ताह में 'डेली इंफेक्शन केस' में पहली बार अमेरिका से आगे निकला है. भारत में कोरोना की ऐसी उछाल अमेरिका और भारत के बीच चल रहे अंतर को खत्म करने की शुरुआत हो सकती है.



Photo: Reuters
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 6/10
हालांकि, अमेरिका ने रविवार को ही कोरोना केस के मामले में 50 लाख (5 मिलियन) का आंकड़ा पार किया है, जोकि भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या से दोगुना है. इसके अलावा, ब्राजील भी 30 लाख (3 मिलियन) मरीजों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है, जोकि भारत से तकरीबन 8 लाख ज्यादा हैं.
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 7/10
1 से 8 अगस्त के बीच दर्ज हुए 'डेली इंफेक्शन' के मामलों में भी ब्राजील तीसरे स्थान पर है. इन 7 दिनों के भीतर ब्राजील में कुल 304,493 मामले दर्ज किए गए हैं, जो भारत, अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा हैं. जबकि इससे पहले सात दिन के मामले कुछ और ही हाल बयां कर रहे थे.

Photo: Reuters
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 8/10
Worldometer की रिपोर्ट कहती है कि इससे पहले के सात दिनों में अमेरिका 447,026 मामलों के साथ पहले स्थान पर था. जबकि भारत (366,196) दूसरे और ब्राजील (312,442) तीसरे पायदान पर था. पिछले डेढ़ महीनों में पहली बार ऐसा हुआ है जब डेली इंफेक्शन के मामले में कोई देश अमेरिका को पछाड़ते हुए आगे निकला हो.

Photo: Reuters
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 9/10
इससे पहले 25 जून को एक बार ऐसा हुआ था, जब ब्राजील में रोजाना अमेरिका से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. भारत के लिए चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि तीनों देशों में अकेला भारत ही है जहां कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज की जा रही है. बाकी दोनों देशों के मामलों में पिछले कुछ हफ्तों में थोड़ी गिरावट देखी गई है.

Photo: Reuters
Advertisement
कोरोना: अमेरिका-ब्राजील के रास्ते पर भारत? अगस्त के पहले हफ्ते से बुरे संकेत
  • 10/10
कुछ समय पहले जब पूरी दुनिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 करोड़ 80 लाख के आस-पास थी, तब अकेले अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही इसके तकरीबन 1 करोड़ 10 लाख मरीज थे, जोकि कुल कोरोना से संक्रमित आबादी का 61 प्रतिशत हिस्सा था.
Advertisement
Advertisement