रविवार तक पूरी दुनिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या 19,922,762 दर्ज की
गई, जिनमें 3.7% की दर से कुल 731,747 लोगों की मौत हुई. भारत की बात करें
तो यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर रविवार तक 2,212,737 हुई, जिनमें
2.01% की दर से 44,462 लोगों की मौत हुई. अगस्त महीना भारत के लिए कोरोना के लिहाज से खराब शुरुआत वाला रहा.
Photo: Reuters