scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें

कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 1/18
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 292 हो चुकी है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा पूरी दुनिया में दो लाख के पार हो गया है. एक हालिया रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लक्षणों को समझने के लिए 5 दिनों का समय काफी बताया है. 5 दिनों के भीतर शरीर में 3 खास लक्षण पहचान कर आप कोरोना वायरस के खतरे को भांप सकते हैं.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 2/18
जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के तीन खास तरह के लक्षण पहले पांच दिनों के अंदर सामने आ जाते हैं. आइए जानते हैं ये 3 लक्षण क्या हैं.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 3/18
1. अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा जारी इस रिपोर्ट बताया गया है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पहले 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है.
Advertisement
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 4/18
2. मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है. अब तक कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा कर चुके हैं.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 5/18
3. कोरोना वायरस की शिकायत होने पर पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सांस की समस्या फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से होती है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 6/18
वहीं, नेशनल हेल्थ सेंटर (एनएचएस) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कोरोना वायरस में यही लक्षण होने का दावा किया था. इसमें बदन दर्द और जुकाम जैसी भी समस्याओं के बारे में बताया गया था.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 7/18
शोधकर्ताओं ने यह रिसर्च चीन के वुहान शहर के बाहर करीब 50 इलाकों में की है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इस दौरान लोगों को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट रहने की भी सलाह दी है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 8/18
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण आम-सर्दी जुकाम, फ्लू, इंफेक्शन या निमोनिया से काफी मिलते-जुलते हैं.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 9/18
लेकिन सामान्य तौर पर होने वाले फ्लू-इंफेक्शन में कुछ दिनों के भीतर मरीज की रिकवरी होने लगती है. जबकि निमोनिया कुछ हफ्तों या महीने तक रहता है.
Advertisement
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 10/18
भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 292 हो चुकी है. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले इटली में देखने को मिले हैं. इटनी में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा चीन को भी पार कर गया है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 11/18
क्या कहते हैं डॉक्टर्स?
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार राय का कहना है कि थकान, सांस लेने में तकलीफ, छाती में बलगम, जकड़न या भारीपन के साथ खांसी आ रही है तो ये कोरोनावायरस के लक्षण हैं.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 12/18
हालांकि सामान्य इन्फ्लूएंजा वायरस और सर्दी में भी इस प्रकार के लक्षण होते हैं और यही लक्षण एच1एन1 वायरस (स्वाइन फ्लू) के भी थे.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 13/18
क्या गले में खराश होना कोरोना वायरस का लक्षण है?
गले में खराश होना कोरोना वायरस का एक लक्षण हो सकता है. कोरोना वायरस के लक्षण 2 से 10 दिनों के बीच में दिखने शुरू होते हैं. वायरस के लक्षण देरी से दिखने की वजह से लोग बाहर से बीमार नहीं लगते हैं जिसके कारण संक्रमण लोगों में आसानी से फैल रहा है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 14/18
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 301 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 15/18
मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.
Advertisement
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 16/18
कोरोना वायरस 60 साल से ज्यादा के लोगों को आसानी से अपने चपेट में ले रहा है. बुजुर्गों की इम्युनिटी कमजोरी होती है इसलिए वह आसानी संक्रमित हो जाते हैं. कोरोना के वायरस से बचने के लिए बुजुर्गों का खास ख्याल रखना जरूरी है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 17/18
60 साल से ज्यादा के लोगों घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. फ्रांस और इटली सरकार बुजुर्गों को इंफेक्शन से बचाने के लिए स्वास्थ की सारी सुविधाएं घर पर ही उपलब्ध करा रही है. CDC ने 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है.
कोरोना वायरस के वो लक्षण जो सबसे पहले आते हैं नजर! ऐसे पहचानें
  • 18/18
बुजुर्गों का इम्युनिटी सिस्टम बहुत कमजोर होता है इसलिए उन्हें घर पर बना ताजा खाना ही खाने को दें. बाहर का खाना या प्रोसेस्ड फूड उनकी इम्युनिटी को और खराब कर सकता है.
Advertisement
Advertisement