अमेरिका के अलावा चीन और ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड
यूनिवर्सिटी ने भी इस महीने की शुरुआत में ब्राजील समेत महामारी के कठिन दौर से
गुजरने वाले देशों में फाइनल स्टेज की टेस्टिंग की थी. हालांकि अमेरिका को
खुद वैक्सीन का टेस्ट करने की जरूरत है, जिसका इस्तेमाल देश में किया जा
सके. इसके लिए अमेरिका 'कोविड-19 प्रीवेंशन नेटवर्क' को फंड करेगा, जिसके
जरिए हर महीने 30,000 वॉलंटियर्स पर टेस्ट किया जा सके.