कंपनी का कहना है कि अगले चरण की ट्रायल में वह
15,000 लोगों पर इस वैक्सीन को टेस्ट कर सकती है. ट्रायल एग्रीमेंट के
मुताबिक, इस वैक्सीन कैंडीडेट के डोसेज पाकिस्तान में भी सप्लाई किए
जाएंगे. बता दें कि चीन कोरोना वायरस के 8 वैक्सीन की क्लिनकल ट्रायल के
अलग-अलग चरणों में टेस्टिंग कर रहा है.