scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई

फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 1/7
चीन की सिनोफार्म कंपनी ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीना के 'इम्यून रिस्पॉन्स ट्रायल' में अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं. इसके साथ ही वैक्सीन ने तीसरे चरण में भी प्रवेश कर लिया है. दुनियाभर में एक्सपर्ट्स कह हैं कि कोरोना की वैक्सीन इस साल की शुरुआत तक विकसित हो सकती है. वैक्सीन की रेस में ब्रिटेन, अमेरिका और चीन सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

Photo: Reuters
फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 2/7
सिनोफार्म के शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रथम और मध्य चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक. अब रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए इसकी एडवांस लेवल पर टेस्टिंग की जाएगी.

Photo: Reuters
फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 3/7
सिनोफार्म के चेयरमैन ने पिछले महीने ही मीडिया को बताया था कि एक अच्छी वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. इस वैक्सीन के तीसरे स्टेज का ट्रायल  महज तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक 7 लाख 73 हजार से ज्यादा लगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 4/7
सिनोफार्म के शोधकर्ताओं और 'डिसीज कंट्रोल ऑथोरिटीज ऑफ चाइना' की यह रिपोर्ट 'जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन' (JAMA) में प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया है कि इस वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण में 320 सेहतमंद लोगों को शामिल किया गया था. इनमें से किसी भी वॉलंटियर्स पर वैक्सीन के साइडइफेक्ट नहीं हुए हैं.

Photo: Reuters
फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 5/7
चीन का नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप सिनोफार्म इस वैक्सीन की टेस्टिंग यूएई में कर रहा है, क्योंकि लगातार घटते मामलों की वजह से चीन के पास बहुत कम परीक्षण स्थल बाकी रह गए हैं. बता दें कि चीन में अभी तक सिर्फ 84 हजार से ज्यादा मामले हैं और worldometers की लिस्ट में यह देश 33वें पायदान पर है.
फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 6/7
कंपनी का कहना है कि अगले चरण की ट्रायल में वह 15,000 लोगों पर इस वैक्सीन को टेस्ट कर सकती है. ट्रायल एग्रीमेंट के मुताबिक, इस वैक्सीन कैंडीडेट के डोसेज पाकिस्तान में भी सप्लाई किए जाएंगे. बता दें कि चीन कोरोना वायरस के 8 वैक्सीन की क्लिनकल ट्रायल के अलग-अलग चरणों में टेस्टिंग कर रहा है.
फाइनल फेज में पहुंची चीन की ये वैक्सीन, PAK को भी होगी सप्लाई
  • 7/7
अमेरिका पहले ही ये सुनिश्चित कर चुका है कि वैक्सीन बनने के बाद हर नागरिक को इसे मुफ्त में दिया जाएगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पॉल मैंगो ने कहा कि इसके नियामक मूल्यांकन और अप्रूवल की प्रक्रिया में किसी तरह की ढील नहीं रहेगी.
Advertisement
Advertisement