वैज्ञानिकों ने कहा कि नया प्रोटीन कमरे के तापमान पर हीट स्ट्रेस के तहत भी अपना आकार बनाए रखता है, जो किसी भी प्रभावी वैक्सीन में जरूरी है. स्टडी में, शोधकर्ताओं ने सबसे पहले S प्रोटीन के 100 अलग-अलग ऐसे रूपों की पहचान की जो अधिक स्थिर और अच्छे एडिशन के हो सकते थे.