रूस ने अपनी कोरोना वैक्सीन पर उठ रहे दुनिया के सवालों को बेबुनियाद बताया है. रूस ने वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को आधारहीन बताते हुए उसे खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि दो महीने से भी कम चले ह्यूमन ट्रायल के आधार पर रूस ने वैक्सीन की रेगुलेटरी मंजूरी ले ली है. हालांकि इसके बाद से ही रूस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका सहित कई देशों को रूस की इस वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.