चीन में फैले कोरोना वायरस से अब तक करीब 425 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. दुनिया भर के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिली है.
2/13
आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस से आपके शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं और ये वायरस फैलने के बाद शरीर में किस तरह के लक्षण दिखते हैं.
3/13
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 99 मरीजों के बारे में लांसेट मेडिकल जर्नल में जानकारी प्रकाशित की गई है.
Advertisement
4/13
कोरोना वायरस के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें सर्दी, खांसी की शिकायत के साथ निमोनिया के भी लक्षण पाए जा रहे हैं. इन मरीजों के फेफड़ों में पानी भरा हुआ था.
5/13
कोरोना के मरीजों में बुखार, खांसी की समस्या आम है. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो इसकी वजह सांस की भी तकलीफ से जूझ रहे हैं.
6/13
कई मरीजों ने बताया कि शरीर में कोरोना फैलने पर इनके मांसपेशियों और सिर में बहुत दर्द हो रहा था जबकि कई लोगों के गले में फोड़े की समस्या थी.
7/13
लांसेट में बताया गया है कि इस वायरस की चपेट में आकर जिन दो मरीजों की मौत पहले हुई थी, उनमें पहले किसी तरह की कोई बीमारी नहीं पाई गई थी.
8/13
लेकिन इन दोनों मरीजों को सिगरेट की बुरी लत थी. संभव है कि सिगरेट पीने से उनके फेफड़े कमजोर हो गए होंगे और कोरोना वायरस ने उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लिया हो.
9/13
लांसेट में इस बात का भी जिक्र है कि इन सभी 99 मरीजों में पहले से कोई न कोई बीमारी थी. इस वजह से ये सभी आसानी से इस वायरस की चपेट में आ गए.
Advertisement
10/13
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जिन व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है.
11/13
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
ये वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है. इसलिए मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले स्थानों या समूह से दूरी बनाए रखें.
12/13
अपने आसपास के माहौल के प्रति सतर्क रहें और खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकें.
13/13
नाक, कान या मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं.