नैपकिन, डिसइन्फेक्टिंग वाइप्स और टिश्यू रखें
अपने पर्स में नैपकिन, डिसइन्फेक्टिंग वाइप्स और टिश्यू पेपर जरूर रखें, आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है. किसी दरवाजे के हैंडल या सतह को छूने में ये काम आ सकते हैं. अगर अपने पास किसी व्यक्ति को छींकते देखते हैं उस सतह का इस्तेमाल करने में भी आपके पास रखे टिश्यू पेपर काम आएंगे.