आपको बता दें कि यूरोपियन दवा कंपनी Mylan NV ने भी इसी हफ्ते कोरोना वायरस की एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर का जेनरिक वर्जन भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी. Mylan ने अपनी दवा डेसरेम की कीमत 4,800 रूपए रखी है. वहीं सिप्ला की सिप्रेमी दवा की कीमत 4,000 रुपए है, जो इससे 800 रूपए सस्ती है.