सेठ बर्कली ने यूरोपीय संघ की टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि कोवैक्स फैसिलिटी अमीर देशों को 40 डॉलर में वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. बर्कली ने रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कोवैक्स अधिकारियों ने वैक्सीन की कई कीमतें रखीं हैं और अमीर देशों के लिए वैक्सीन की एक निर्धारित कीमत की बजाय अधिकतम कीमत रखी गई है, जो 40 डॉलर तक हो सकती है.