रूस ने मंगलवार को कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन बना लेने का ऐलान किया. हालांकि इसके बाद से ही उस पर सवालों की बौछार हो गई है. अमेरिका के प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची रूस के वैक्सीन बना लेने के ऐलान पर कहा कि उन्हें शक है कि ये वैक्सीन कोरोना वायरस पर काम करेगी. एक सामूहिक चर्चा के दौरान फाउची ने कहा, 'वैक्सीन बनाना और उस वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी साबित करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं.