चर्चा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगले साल की शुरुआत में शादी कर लेंगे. अब ये तारीख जो भी तय करें लेकिन हम जानते हैं कि रणवीर को सबसे सुंदर दुलहनिया मिलेगी. आप भी अगर दीपिका की ये तस्वीरें देख लेंगे तो हमारी बात से सहमत हो जाएंगे...
भारतीय परिधानों, खासतौर पर साड़ी में दीपिका बेहद खूबसूरत दिखती हैं. हल्के से गहरे रंग, सभी उन पर बहुत जंचते हैं. यह तस्वीर भी इसी बात का सबूत है.
फ्यूजन ड्रेसेज कैरी करने में भी दीपिका लाजवाब हैं. ऐसे में शादी से पहले के फंक्शंस और रिसेप्शन लुक में गजब ढा सकती हैं.
शादी के बाद बिंदी हर भारतीय महिला का अहम श्रृंगार मानी जाती है. इस तस्वीर से अंदाजा हो रहा है कि परिणिता लुक उनके पर खूब सजेगा.
भारी गहने भी दीपिका पर फबते हैं और वह इनके साथ बेहद सहज लगती हैं. जबकि आज के दौर की लड़कियां भारी जूलरी इतनी आसानी से पहन नहीं पातीं.
सादगी भरी एलिगेंस को बेस्ट स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है. अब दीपिका के इस लुक पर हम और क्या कहें...
रेट्रो टच वाला दीपिका का यह लुक भी गजब है. शादी के बाद आने वाले मौकों पर यह एलिगेंट टच गजब ढाएगा.
दुल्हन के मेकअप में आंखों का लुक बहुत मायने रखता है और इस कदर स्मोकी आइज में दीपिका को देखकर वाकई लाखों लोग रणवीर से जलेंगे.
दीपिका की नाक भले ही छोटी हो लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' में बड़ी सी नथ उनके चेहरे पर बहुत अच्छी लग रही थी. अब देखते हैं, अपने ब्राइडल गेटअप में दीपिका क्या इसे जगह देंगी!
कान में झुमके और गहरे रंग की साड़ी के मेल में दीपिका एकदम स्टाइल दीवा लग रही हैं. अब जो दूसराें के लिए स्टाइल आइकन बने, उसका अपना अंदाज फीका रह सकता है भला...
'बाजीराव मस्तानी' का यह लुक क्या शब्दों में बयां किया जा सकता है. बस यह तस्वीर ही काफी है यह अंदाजा लगाने को कि दुल्हन के गेटअप में दीपिका कितनी दिलकश लगेंगी.
हाथ में मेहंदी और मांगटीका होता, तो एकदम अंदाजा लग गया होता कि दीपिका दुल्हन बनकर कैसी लगेंगी. लेकिन इस हाफ टच वाले लुक की अदा के हम तो फैन हो गए हैं...