डिप्रेशन का कारण
डिप्रेशन में जाने की कई वजहें हो सकती हैं. परिवार में पहले से अगर कोई डिप्रेशन में रहा हो, बचपन में हुआ कोई हादसा, मस्तिष्क की संरचना, मेडिकल कंडीशन, ड्रग्स की आदत, किसी करीबी की मृत्यु, रिलेशनशिप में दिक्कतें, मन-मुताबिक चीजें ना होना, नौकरी में समस्या, कर्ज का भार, किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार की मौत या उनका अचानक दूर हो जाने सी घटनाएं इंसान को डिप्रेशन में ले जाती हैं.