अमेरिका के हेल्थ एंड ह्यूमन
सर्विस डिपार्टमेंट के मुताबिक, ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में 20 से 80
लोगों पर वैक्सीन को टेस्ट किया जाता है, जिसमें सेफ्टी और साइड-इफेक्ट के
अलावा ड्रग डोजेज की जांच की जाती है. यह स्टडी ClinicalTrials.gov में
सूचीबद्ध की गई है, जो यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा चलाए जा रहे
सभी शोध की एक रजिस्ट्री है.