scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका

येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 1/10
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी नजर आईं.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 2/10
एयरपोर्ट पर ट्रंप फैमिली का पहला लुक भी देखने को मिला. डोनाल्ट ट्रंप ने ब्लैक कलर के सूट के साथ लेमन येलो कलर की टाई टीमअप की हुई थी.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 3/10
ट्रंप की टाई का रंग भी एक अलग कहानी बयां करता है. पश्चिमी देशों में लेमन येलो कलर को आशा का प्रतीक माना जाता है. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्मीदें होंगी.
Advertisement
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 4/10
राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने व्हाइट कलर का जंप सूट कैरी किया हुआ था और कमर पर ग्रीन कलर ब्रोकेट फैब्रिक ग्रीन बेल्ट बांधी हुई थी. सफेद रंग के लिबास को शांति का प्रतीक समझा जाता है.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 5/10
ट्रंप की बेटी इवांका रेड एंड ब्लू कलर के लॉन्ग वनपीस फ्रॉक में नजर आईं. डोनाल्ड ट्रंप और उनकी फैमिली का स्वागत करने खुद पीएम मोदी एयरपोर्ट पहंचे थे. मोदी ने सफेद कुर्ते-पजामे के ऊपर लाइट ब्राउन कलर की सदरी पहन रखी थी.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 6/10
बता दें कि मेलानिया का व्हाइट जंपसूट हेर्वे पियरे नाम के एक प्रसिद्ध अमेरिकी फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया है.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 7/10
मेलानिया ने कमर पर जो ब्रोकेट फैब्रिक बेल्ट बांधी है उसके बारे में डिजाइनर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 8/10
पियरे के मुताबिक ये कमरबंद बेल्ट भारतीय परिधान का ही एक हिस्सा है, जिसका 20वीं सदी में काफी प्रचलन था.
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 9/10
पेरिस में उनके एक दोस्त ने इस विशेष परिधान के बारे में उन्हें बताया था. ग्रीन कलर के इस सिल्क कपड़े को रेशमी धागों से डिजाइन किया गया है.
Advertisement
येलो टाई-ब्लैक सूट में ट्रंप, जंपसूट में मेलानिया और फ्रॉक में दिखीं इवांका
  • 10/10
बेल्ट के बॉर्डर पर हुई भारी कढ़ाई इसे खास बनाने का काम करती है.
Advertisement
Advertisement