कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन कैटेगरी के लोगों को ज्यादा खतरा होता है. कमजोर इम्यूनिटी, पहले से किसी गंभीर रोग के शिकार और मोटापे से परेशान लोगों को इससे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 से होने वाली मौतों में मोटापा ग्रस्त लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है. इसी वजह से ब्रिटेन की जूनियर हेल्थ मिनिस्टर हेलेन वाटली ने सोमवार को इसे लेकर लोगों से आग्रह किया.