स्पर्म काउंट कम होने से पुरुषों की फर्टिलिटी पर बहुत असर पड़ता है. स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयां भी लेते हैं. पर अब आपको स्पर्म क्वालिटी बेहतर करने के लिए डॉक्टरों के पीछे भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसका इलाज आपके घर में ही मौजूद है.
2/11
वैज्ञानिकों का दावा किया है कि टमाटर में पाया जाने वाला एक तत्व पुरुषों में प्रजनन संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करता है. पुरुषों के एक वर्ग पर की गई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है.
3/11
रिसर्च से पता चला है कि लाइकोपीन, जिसकी वजह से ही टमाटर का रंग लाल होता है, वो स्पर्म की क्वालिटी को और बेहतर करता है.
Advertisement
4/11
शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके इस रिसर्च से भविष्य में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट कराने वाले पुरुषों को मदद मिलेगी क्योंकि इन्फर्टिलिटी के 40 फीसदी से भी ज्यादा मामले में स्पर्म की खराब क्वालिटी की वजह से होते हैं.
5/11
शेफील्ड विश्वविद्यालय की टीम ने 19 से 30 वर्ष की आयु के 60 लोगों पर ये स्टडी की. 12 सप्ताह के परीक्षण के दौरान, आधे प्रतिभागियों ने 14 एमजी लेक्टोलाइकोपीन लिया.
6/11
ये दवा कैम्ब्रिज न्यूट्रास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई गई थी जिसमें जिसमें टमाटर के तत्व थे. वहीं आधे प्रतिभागियों ने प्लेसबोस लिया. शोधकर्ताओं की टीम ने परीक्षण के पहले और बाद के स्पर्म सैंपल्स लिए.
7/11
यूरोपियन जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित परिणामों के अनुसार लैक्टोलाइकोपीन लेने वाले प्रतिभागियों में 40 फीसदी अधिक और अच्छे क्वालिटी के स्पर्म पाए गए.
8/11
शेफील्ड यूनिवर्सिटी के हेड प्रोफेसर और मुख्य लेखक एलन पेसी ने कहा, 'हमें वास्तव में यह उम्मीद नहीं थी कि अध्ययन के अंत में टैबलेट और प्लेसबो लेने वाले पुरुषों के बीच स्पर्म की क्वालिटी में कोई अंतर पाया जाएगा'.
9/11
एलन पेसी ने कहा, 'जब हमने स्टडी के रिजल्ट को डिकोड किया, तो मैं हैरान रह गया. स्पर्म की साइज और क्वालिटी में अविश्वसनीय सुधार पाया गया. पेसी का मानना है कि लाइकोपीन के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्पर्म्स को क्षतिग्रस्त होने से रोक सकते हैं.
Advertisement
10/11
शोध करने वाली इस टीम का अब अगला चरण इनफर्टाइल पुरुष होंगे और शोधकर्ताओं की कोशिश ये देखने की होगी की ये सप्लीमेंट उन पर कैसे काम करता है.
11/11
टीम ने कहा कि उनका अगला शोध इस बात को ध्यान में रखकर किया जाएगा कि क्या ये सप्लीमेंट फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के काम आ सकेगा, जिससे उन कपल्स की दिक्कत दूर हो सके जिन्हें बच्चा पैदा करने में दिक्कत होती है.