मानसून आता है तो चारों तरफ ठंडक फैल जाती है लेकिन इस मौसम में लड़कियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है जैसे, मेकअप करके बाहर निकलते ही उमस की वजह से यह बहुत जल्दी खराब हो जाता है. उसमें भी आंखों का मेकअप सबसे पहले फैल जाता है.
अगर आप भी ऐसी समस्या में हैं और मेकअप से दूरी बनाएं हुए हैं तो कुछ आसान सी ट्रिक्स की मदद से आप मानसून में भी अपनी आंखों का जादू चला सकती हैं.
आइए जानें, मानसून में आई मेकअप के कुछ खास टिप्स...
1. सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि आई मेकअप के सारे प्रोडक्ट्स वाटरप्रूफ और ब्रांडेड कंपनी के हों ताकि यह फैलने से बचा रहे.
2. मसकारा लगा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह बहुत ही लाइटवेट हो और इसके नेचुरल कलर का ही इस्तेमाल करें.
3. आप चाहें तो आई लाइनर पेंसिल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. आई लाइनर के रंगों का चुनाव आप मौसम के हिसाब से कर सकती हैं जैसे, सी-ग्रीन, ब्लू, पिंक और वायलेट कलर आदि.
4. अगर आपको आई शैडो लगाना पसंद है तो इस मौसम में क्रीम बेस्ड शैडो की जगह पाउडर बेस्ड आई शैडो का इस्तेमाल करें. आप कुछ हल्के रंगों क्रीम, पीच, सिल्वर या गोल्डन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.