गिलियड इस चीज पर स्टडी कर रही है कि रेमडेसिविर के मौजूदा IV फॉर्मूलेशन को किस तरह पतला कर नेबुलाइजर के जरिए लिया जा सकता है. कोरोना वायरस फेफड़ों पर हमला करता है, इसलिए नेबुलाइजर के जरिए रेमडेसिवीर दवा को फेफड़ों तक सीधा पहुंचाने पर काम किया जा रहा है. इससे कोरोना के उन मरीजों का भी जल्द इलाज हो सकेगा जो अस्पताल में भर्ती नहीं हैं.