टेडरस ने कहा, 'साउथ-ईस्ट एशिया के देश, न्यूजीलैंड, रवांडा,
कैरिबियन और प्रशांत के द्वीप भी वायरस से जल्द निजात पाने में सफल हुए
हैं.' इतना ही नहीं, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, स्पेन, इटली और ब्रिटेन
जैसे उन देशों ने भी वापसी की है, जिन्हें कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा
प्रभावित किया था.