scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 1/10
बालों का झड़ना, पतला या कमजोर होना एक आम समस्या है. बालों की इन समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में डर्मेटोलॉजी विभाग के शोधकर्ता होस्किंग और जुहास का कहना है कि बाल झड़ने के ये कारण आनुवांशिकी, हार्मोन, पर्यावरण और दवाएं हो सकती हैं. इन शोधकर्ताओं ने पिछले साल बालों के झड़ने के वैकल्पिक उपचार पर एक समीक्षा की थी.
झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 2/10
न्यूट्रिशन के बारे में इन्होंने कहा,  'बालों के रोम कूप (Hair Follicle) को मजबूत के लिए विटामिन और मिनरल्स बहुत जरूरी हैं. शोधकर्ताओं ने बालों के विकास में प्रोजेनिडिन में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. ये पदार्थ सेब, अंगूर और दालचीनी में पाया जाता है.
झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 3/10
बालों के झड़ने से परेशान 43 लोगों पर की गई एक अन्य स्टडी के अनुसार, प्रोजेनिडिन लेने के छह महीनों के बाद इनके बालों में वृद्धि देखी गई. इसके अलावा, जापान के त्सुकुबा रिसर्च लैब के शोधकर्ताओं ने भी प्रोजेनिडिन और बालों के विकास के बीच एक संबंध का पता लगाया.

Advertisement
झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 4/10
प्रयोगशाला स्टडी ने बालों की कोशिकाओं में PKC (protein kinase C) आइसोजाइम पर प्रोजेनिडिन के प्रभाव की भी जांच की. लैब में चूहों पर किए गए प्रयोग में उन्होंने पाया कि PKC आइसोजाइम बालों के विकास चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 5/10
इसका मतलब यह है कि बालों के अच्छे विकास  के लिए सेब, अंगूर और दालचीनी में पाए जाने वाले  प्रोजेनिडिन को डाइट में शामिल करना आपके लिए अच्छा रहेगा.

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 6/10
एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल जैसी क्षमताओं वाला प्रोजेनिडिन बालों के विकास में बहुत सहायक होता है. बालों का विकास तीन चक्रों में होता है- एनाजेन, केटाजन और टेलोजेन स्‍टेज.

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 7/10
एनाजेन- ये चरण औसतन तीन से पांच साल तक रहता है. इस दौरान बाल महीने में आधा इंच बढ़ते हैं.

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 8/10
केटाजन- एनाजेन चरण के अंत में, बाल अल्पकालिक केटाजन चरण में प्रवेश करते हैं, जो आमतौर पर 10 दिनों तक रहता है.

झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 9/10
टेलोजन- इस चरण में बाल झड़ना शुरू होते हैं, इन्हें बालों के लिए आराम करने वाला चरण भी कहा जाता है. बालों के इस विकास चक्र को दोहराए जाने से पहले बाल कूप (Hair Follicle )तीन महीने तक निष्क्रिय रहते हैं.

Advertisement
झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें
  • 10/10
ये Hair Follicle अलग-अलग समय में अलग-अलग विकास चक्र से गुजरते हैं. यही कारण है कि लोगों के सारे बाल एक साथ नहीं गिरते हैं. अच्छा पोषण ना मिलने पर बालों का विकास चक्र रुक जाता है.

Advertisement
Advertisement