बालों का झड़ना, पतला या कमजोर होना एक आम समस्या है.
बालों की इन समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में
डर्मेटोलॉजी विभाग के शोधकर्ता होस्किंग और जुहास का कहना है कि बाल झड़ने
के ये कारण आनुवांशिकी, हार्मोन, पर्यावरण और दवाएं हो सकती हैं. इन
शोधकर्ताओं ने पिछले साल बालों के झड़ने के वैकल्पिक उपचार पर एक समीक्षा की थी.