scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...

पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...
  • 1/6
अगर आपका पेट खराब हो गया है और आप दवाई खाने से बचना चाहते हैं या फिर दवा का आप पर असर नहीं हो रहा है तो एकबार डाक्टर के परामर्श से इन घरेलू उपायों को भी आजमाकर देखें.
पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...
  • 2/6
1. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं:
पेट खराब होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. आप फलोें का जूस और सब्जियों का रस भी ले सकते हैं. बेहतर होगा अगर पानी में लवण मिला हो. आप चाहें तो नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल या फिर नारियल पानी ले सकते हैं. गाजर का जूस भी ऐसे समय में काफी फायदेमंद होता है.
पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...
  • 3/6
2. अदरक भी करेगा फायदा:
पेट खराब है, ऐसे में अदरक का इस्तेमाल काफी कारगर होता है. इसमें एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो पेट दर्द में राहत देता है. एक चम्मच अदरक पाउडर को दूध में मिलाकर पीने से आराम मिलता है.
Advertisement
पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...
  • 4/6
3. दही है फायदेमंद:
पेट दर्द में दही का इस्तेमाल काफी फायदेमंद रहता है. दही में मौजूद बैक्टीरिया संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिससे पेट जल्दी ठीक होता है. साथ ही ये पेट को ठंडा भी रखता है.
पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...
  • 5/6
4. केला खाना भी रहेगा सही:
अगर आप बार-बार हो रहे मोशन से परेशान हो चुके हैं तो केले का खाने से आपको राहत मिलेगी. इसमें मौजूद पेक्टिन पेट को बांधने का काम करता है. इसमें मौजूद पोटै‍शियम की उच्च मात्रा भी शरीर के लिए फायदेमंद होती है.
पेट है खराब तो इन 5 चीजों से पाएं तुरंत आराम...
  • 6/6
5. जीरे को अनदेखा नहीं कर सकते:
अगर आपको लगातार दस्त हो रहे हों तो एक चम्मच जीरा चबा लें. अमूमन सभी घरों में मिलने वाला ये मसाला दस्त में काफी फायदेमंद है. जीरा चबाकर पानी पी लेने से दस्त बहुत जल्दी रुक जाते हैं.
Advertisement
Advertisement