scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...

बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...
  • 1/6
नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो बैक्टीरिया के संक्रमण को बढ़ने नहीं देता. ऐसे में इन उपायों को अपनाकर आप मुंहासों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं...
बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...
  • 2/6
1. नींबू का रस:
एक कटोरी में नींबू का रस ले लें. उसमें रूई का एक टुकड़ा डालकर उसे निचोड़ लें और इसे मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाएं. इसे त्वचा पर 10 मिनट तक लगा रहने दें. उसके बाद इसे पानी से धो लें और साफ तौलिए से हल्के हाथों से पोंछ लें. इस प्रक्रिया को हर रोज दिन में दो बार दोहराएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...
  • 3/6
2. नींबू का रस और शहद:
एक कटोरी में नींबू का रस और शहद ले लें और अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण को मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से साफ करके तौलिए से पोंछ लें. इस उपचार को दिन में एक बार करने से बहुत फायदा होगा.
Advertisement
बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...
  • 4/6
3. नींबू और अंडे की सफेदी:
एक अंडा लें और उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें. इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें. इस मिश्रण को तीन हिस्सों में बांटें. पहले भाग को त्वचा पर लगाएं और पांच से सात मिनट ऐसे ही रहने दें. उसके बाद दूसरा भाग उसके ऊपर लगाएं. पांच से सात मिनट के बाद त्वचा पर तीसरे हिस्से की परत लगाएं. पांच से सात मिनट के बाद इस हिस्से को गर्म पानी से धो लें और त्वचा को थपथपा कर पोंछ लें.
बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...
  • 5/6
4. नींबू और चना:
एक कटोरी में चने का पाउडर ले लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. इन्हें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद इस हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें और त्वचा को साफ तौलिए से पोंछ लें. अगर इसके बाद त्वचा में रूखापन महसूस हो तो मॉइश्चराइजर लगा लें.
बस एक उपाय से कहें पिंपल्स को हमेशा के लिए बाय...
  • 6/6
5. नींबू और दही:
एक कटोरी में नींबू का रस और दही लें और अच्छी तरह मिला लें. इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं. कुछ मिनट ऐसे ही रहने दें और उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इस उपाय को नियमित रूप से करने पर मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी.
Advertisement
Advertisement