चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक लगभग 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है. नेशनल हेल्थ कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को इस वायरस से 143 लोगों की मौत हुई. पूरी दुनिया में अब तक करीब 67,000 लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये वायरस कितना खतरनाक है और कैसे आपके शरीर को खोखला कर मौत की तरफ ले जाता है.