2. कैंटीन में मिलने वाली हर ड्रिंक पीना जरूरी तो नहीं:
आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि दोस्ती निभाने के चक्कर में आप कैंटीन में बिकने वाली सोडा की बोतल, कोल्ड ड्रिंक या
कॉफी पी लेते होंगे. कैंटीन में जाना बुरा नहीं है लेकिन हर बार सोडा की बोतल हाथ में लेकर बैठना गलत है. कोशिश कीजिए कि आपके हाथ में ग्रीन टी का कप या फिर जूस का गिलास हो.