चाय बेचकर लखपति बनने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है, हैरानी वाली बात तो तब है जब कोई विदेशी देसी चाय बेचकर करोड़पति बन जाए. जी हां, अमेरिका में एक महिला भारतीय चाय का देसी स्वाद बेचकर आज करोड़ों कमा रही हैं. आइए इंटरनेशनल टी डे के मौके पर आपको इस महिला की बिजनेस ट्रिक के बारे में बताते हैं.