scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr

देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 1/13
चाय बेचकर लखपति बनने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है, हैरानी वाली बात तो तब है जब कोई विदेशी देसी चाय बेचकर करोड़पति बन जाए. जी हां, अमेरिका में एक महिला भारतीय चाय का देसी स्वाद बेचकर आज करोड़ों कमा रही हैं. आइए इंटरनेशनल टी डे के मौके पर आपको इस महिला की बिजनेस ट्रिक के बारे में बताते हैं.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 2/13
चाय को भारत की नेशनल ड्रिंक कहा जाता है. भारत में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो दफ्तर या घर में चाय पीना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन कोलोराडो की ऐडी ब्रूक ने अमेरिकियों की जुबान पर चाय का ऐसा स्वाद चिपका दिया है कि वहां हर कोई उनका फैन हो गया है.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 3/13
कैसे आया चाय बेचने का आइडिया?-
साल 2002 यानी आज से करीब 17 साल पहले एडी भारत आई थीं. उन्हें यहां की चाय का स्वाद काफी पसंद आया. चार साल भारत रहने के बाद वह 2006 में वापस अमेरिका लौट गईं.
Advertisement
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 4/13
अमेरिका लौटने के बाद वह भारतीय चाय का स्वाद चखने को तरस गई. उसी वक्त ऐडी का आइडिया आया कि क्यों न भारतीय चाय का स्वाद अमेरिका में लोगों को दिया जाए. ऐडी ने बहुत छोटे स्तर पर चाय का बिजनेस शुरू करने का मन बन लिया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 5/13
एक साल बाद यानी 2007 में ऐडी ने चाय का व्यापार शुरू किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐडी ने अमेरिका में बिकने वाली इस नई चाय को 'भक्ति चाय' नाम दिया.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 6/13
शुरुआत में ऐडी के पास एक छोटी सी दुकान थी. वह दूसरे कैफे और रिटेलर्स के जरिए लोगों तक यह चाय पहुंचाती थीं. धीर-धीरे इस बिजनेस में उनके कदम मजबूत हो गए.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 7/13
उनके हाथ की बनी अदरक वाली चाय पीने की तलब लगों में ऐसी बढ़ी कि देखते ही देखते उनकी छोटी सी दुकान बड़े बिजनेस में कन्वर्ट हो गई.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 8/13
इसके बाद एक साल के अंदर ही भक्ति चाय ने अपना पहला वेबसाइट भी लॉन्च कर दिया और ऐडी की घर-घर घूमकर बेचने वाली कंपनी का ग्रोथ अब एक बिजनेस के रूप में तरक्की कर चुका है.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 9/13
इतने कम समय में ऐडी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन बन गई. एक छोटी सी दुकान से शुरू होने वाली इस कंपनी में सैकड़ों लोग काम करते हैं.
Advertisement
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 10/13
ऐडी ने चाय के कई अलग-अलग फ्लेवर भी अमेरिका में लॉन्च कर दिए हैं.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 11/13
ऑफिस से लेकर घरों में इस चाय की डिमांड काफी ज्यादा है. भक्ति चाय का फ्लेवर यहां लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है.
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 12/13
ऐडी कहती हैं, 'मैं अमेरिका की हूं, लेकिन भारत से मेरा एक खास रिश्ता बन गया है. मैं जब भी भारत जाती हूं, मुझे हर बार कुछ नया देखने को मिलता है.'
देसी चाय ने US महिला को बनाया करोड़पति, कमाए 200 Cr
  • 13/13
2014 में ब्रुक एडी एंटरप्रेन्योर पत्रिका के एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड में टॉप 5 फाइनलिस्ट भी थीं.
Advertisement
Advertisement