देश और समाज को गढ़ने में महिलाओं की अहम भागीदारी होती है. भारत देश की बहादुर बेटियां अलग-अलग भूमिकाओं में देश की सेवा कर रही हैं. महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. 8 मार्च का दिन पूरी दुनिया में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं देश की 10 तेज-तर्रार महिला अफसरों के बारे में.
स्मिता सभरवाल- स्मिता सभरवाल का जन्म 1977 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. वो साल 2001 के बैच की IAS अफसर हैं. ये सबसे कम उम्र की पहली महिला IAS अफसर हैं जिन्हें मुख्यमंत्री के ऑफिस में नियुक्त किया गया था. उनके पति डॉक्टर अकुन सभरवाल भी IPS अफसर हैं. स्मिता अपनी इमानदार और साफ छवि के लिए मशहूर हैं.
रिजू बाफना- रजू बाफना का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था. उन्होंने पहले DU के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और 2011 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एम ए किया. उन्होंने 2013 में सिविल परीक्षाओं में 77वां स्थान हासिल किया. वो 2014 में IAS अफसर बनीं. अफसर बनने के पहले उन्होंने कैंब्रिज इकॉनामी पॉलिसी एसोसिएट के साथ काम किया था. उन्होंने अपने बैचमेट और IAS अफसर अवि प्रसाद से शादी की.
मेरिन जोसेफ- मेरिन ने साल 2012 में 25 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी. मेरिन का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था और उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. उन्होंने DU के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए और एमए किया. उनके पिता मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में प्रमुख सलाहकार हैं. जबकि उनकी मां अर्थशास्त्र की अध्यापिका हैं. जी20 समीति के यूथ प्रोग्राम Y20 में उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किया था.
कंजन चौधरी भट्टाचार्य- कंचन चौधरी भट्टाचार्य हिमाचल प्रदेश से हैं और उन्होंने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. कंचन 1973 से 2007 तक IPS अफसर रहीं. वो डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस(DGP) बनने वाली पहली महिला IPS अफसर थीं. उन्हें प्रसिडेंट मेडल और राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2014 में हरिद्वार से जनरल एलेक्शन जीतने के बाद उन्होंने आप पार्टी ज्वाइन कर ली थी.
मीरा बोरवांकर- मीरा 1981 बैच की कैडर अफसर हैं. वो पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता बीएसएफ के जवान थे. उन्होंने जालंधर से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्हें लेडी सुपरकॉप के रूप में जाना जाता है. मीरा महाराष्ट्र की पहली महिला IPS अधिकारी हैं. उन्होंने छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम की गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरी थीं. उनके जीवन से प्रेरित होकर बॉलीवुड में मर्दानी नाम से एक फिल्म भी बनी है. इसमें रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
संजुक्ता पराशर- संजुक्ता पराशर का जन्म 3 अक्टूबर, 1979 में हुआ था. वो 2006 के बैच की IPS महिला अफसर हैं. उन्होंने नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. वो असम राज्य से पहली महिला IPS थीं. उन्होंने बोडो मिलिटेंट ऑफ असम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. वो सोनितपुर में सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस के ओहदे पर भी नियुक्त रहीं. बोडो चरमपंथी इनके नाम से कांपते हैं.
रोशन जैकब- रोशन केरल से ताल्लुक रखती हैं. इनका जन्म 25 दिसंबर, 1978 में हुआ. उन्होंने साल 2004 में UPSC की परीक्षा पास की. मैजूदा समय में वो उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में डीएम के पद का कार्यभार संभाल रही हैं. काम में तेजी के लिए इन्हें जाना जाता है.
वंदना प्रेयसी- वंदना का जन्म 21 फरवरी 1974 को बिहार में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. वो बिहार की सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं. उन्होंने बिहार में हो रहे अत्याचार और कुकर्मों के खिलाफ मोर्चा सम्भाला.
विमला मेहरा- विमला मेहरा स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर नियुक्त होने वाली देश की प्रथम महिला अफसर थीं. विमला 1978 के बैच की IPS अफसर हैं. वो किरण बेदी के बाद तिहाड़ जेल में डीजी की भूमिका में नियुक्त होने वाली दूसरी महिला अफसर हैं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हेल्पलाइन नम्बर 1091 लॉन्च किया था. उन्होंने महिलाओं के लिए कई सारे सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम के आयोजन भी कराए.
बी चंद्रकला- चंद्रकला का जन्म 27 सितंबर 1979 को हुआ था. चन्द्रकला 2008 के बैच की IAS अफसर हैं. उन्होंने सिविल सर्विसेस एग्जाम में 409वां स्थान हासिल किया था. हैदराबाद के कोटी विमिन्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने वाली चन्द्र कला अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं.