उन्होंने कहा, अगर आप संक्रमित हो जाते हैं और संक्रमण फैलाते हैं, भले ही आप बीमार न हों लेकिन आप इस वायरस को फैलाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा हैं. अनजाने में आप किसी को संक्रमित कर रहे हैं, वो किसी और को संक्रमित करता है, जो पहले से ही कमजोर है. वो आपकी दादी, दादा या बीमार चाचा भी हो सकते हैं, जो आखिरकार इससे दम तोड़ देते हैं.'