scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?

Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 1/8
एक्सपर्ट के मूल्यांकन में एल्कोहल पीने वाले लोगों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा था. उनकी विदेशी भाषा बोलने का प्रवाह शराब ना पीने वालों की तुलना में ज्यादा अच्छा था.

Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 2/8
इस बातचीत को रिकॉर्ड किया गया और इसके बाद दो डच विशेषज्ञों उनका मूल्यांकन किया. एक्सपर्ट को इस बात से अनजान रखा गया कि कुछ प्रतिभागियों को एल्कोहल का सेवन कराया गया.
Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 3/8
हर शख्स से एक इंटरव्यूअर के साथ दो मिनट डच में बातचीत करने के लिए कहा गया. बातचीत से पहले आधे प्रतिभागियों को पानी पीने के लिए दिया गया जबकि आधे लोगों को एल्कोहल दिया गया. वजन के हिसाब से लोगों को शराब का सेवन कराया गया.

Advertisement
Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 4/8
नीदरलैंड के मास्ट्रिक्ट विश्वविद्यालय, ब्रिटेन के लंदन स्थित लिवरपूल विश्वविद्यालय और किंग्स कॉलेज के अनुसंधानकर्ताओं ने प्रतिभागियों को शराब की थोड़ी मात्रा पिलाकर डच सीखने की उनकी क्षमता का विश्लेषण किया. इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाले जर्मन मूल के 50 लोग थे जो डच यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे थे. इन प्रतिभागियों ने कुछ समय पहले ही विदेशी भाषा डच बोलना, पढ़ना और लिखना सीखा था.
Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 5/8
ब्रिटिश और डच रिसर्चरों ने मिलकर एक अध्ययन किया था जिसे साइकोफार्माकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित किया गया था. इस अध्ययन के मुताबिक, जिन लोगों ने थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन किया था, वे ज्यादा प्रवाह से विदेशी भाषा बोल पा रहे थे.
Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 6/8
शराब पीने का एक और अनोखा फायदा सामने आया है. एक सर्वे के मुताबिक, शराब पीने के बाद लोग विदेशी भाषा ज्यादा अच्छी तरह से बोल पाते हैं.
Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 7/8
अक्सर लोग शराब पीने को नुकसानदायक ही मानते हैं जबकि सच ये है कि अगर थोड़ी मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो यह फायदेमंद होता है. नियमित मात्रा में शराब के सेवन से किडनी स्टोन से निपटने में भी मदद मिलती है.
Beer Day: क्या सच में विदेशी भाषा बोलने में शराब से मिलती है मदद?
  • 8/8
3 अगस्त को 'इंटरनैशनल बीयर डे' मनाया जा रहा है.  कैलिफोर्निया का एक लोकल इवेंट के तौर पर शुरू हुआ 'बीयर डे' अब दुनिया भर में मनाया जाने लगा है. यह अगस्त के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है.
Advertisement
Advertisement