19 नवंबर का दिन पुरुषों के लिए खास होता है. इस दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. पुरुषों और महिलाओं की शारीरिक, मानसिक जरूरतें और समस्याएं दोनों अलग होती हैं. दोनों को अलग-अलग तरह की डाइट की जरूरत होती है. पुरुषों और महिलाओं के शरीर में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि पुरुषों का मसल्स मास महिलाओं से ज्यादा होता है. इसलिए प्रोटीन से भरपूर चीजें पुरुषों के लिए बहुत जरूरी है.