scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट

दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 1/10
चाय को दुनिया के सबसे फेमस बेवरेजिस में गिना जाता है. मेहमानों की ख़िदमत हो या दोस्तों की गपशप, चाय की प्याली के बिना सबकुछ अधूरा सा लगता है. अमूमन लोगों ने एक या दो तरह की चाय ही टेस्ट की होती है. जबकि दुनियाभर में इसके कई अनोखे फ्लेवर मौजूद हैं. आइए आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में बताते हैं.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 2/10
डा हॉन्ग पाओ टी-
टी-ब्लूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के वूईसन इलाके में एक बेहद खास किस्म की चाय मिलती है. डा हॉन्ग पाओ टी नाम की इस चाय को संजीवनी बूटी कहना गलत नहीं होगा. रिपोर्ट की मानें तो इस चाय को पीने से इंसान कई बड़े रोगों से मुक्त हो सकता है. शायद इसी वजह से इस चाय की कीमत करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 3/10
इस हिसाब से देखा जाए तो इस चाय की कीमत दुनिया की सबसे लग्जरी कार रोल्स रॉयस के गोस्ट मॉडल से भी कहीं ज्यादा है.
Advertisement
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 4/10
इतना ही नहीं, इतनी कीमत में आप बड़े आराम से  दिल्ली-एनसीआर जैसे इलाकों में 50 लाख रुपये की कीमत वाले 10 फ्लैट खरीद सकते हैं.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 5/10
तैगुआनइन टी-
ऊलॉन्ग चाय की तरह दिखने वाली तैगुआनइन टी का नाम बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखा गया था. आज ये दुनिया की सबसे कीमती चाय की लिस्ट में शामिल है. ब्लैक और ग्रीन टी से मिलकर बनने वाली इस चाय का स्वाद बेहद अलग होता है. कहते हैं कि इसे उबालने पर इसका रंग भी बदल जाता है. इस चाय की पत्ती सात बार बनने पर भी अपना स्वाद नहीं छोड़ती. तैगुआनइन टी की कीमत करीब 21 लाख रुपये है.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 6/10
पांडा डंग टी-
पांडा डंग टी भी दुनिया की सबसे महंगी चाय में गिनी जाती है. इसके एक कप चाय की कीमत करीब 14 हजार रुपये बताई गई है. इस चाय को उगाने के लिए जिस खाद का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें पांडा का मल शामिल होता है. पांडा सिर्फ बांस खाते हैं जिससे उनके शरीर को 30% न्यूट्रीशन मिलता है, बाकि 70% खाद के जरिए चाय की पैदावार को बढ़ाता है.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 7/10
पीजी टिप्स डायमंड टी-
ब्रिटिश टी कंपनी पीजी टिप्स के संस्थापक के 75वें जन्मदिन के मौके पर कुछ खास करने के लिए इस टी बैग को तैयार किया गया था. टी-बैग में 280 हीरे जुड़े होते हैं जिसे बनाने में 3 महीने का समय लगता है. इस चाय की कीमत 9 लाख प्रति किलोग्राम है.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 8/10
विंटेज नार्किसस-
विंटेज नार्किसस चाय से जुड़े कई किस्से और कहानियां हैं. इस चाय की पृष्ठभूमि भी चीन से ही जुड़ी है. फिलहाल इस चाय के बागानों का अस्तित्व खत्म हो चुका है, लेकिन आखिरी बार जब ये चाय बिकी थी तब इसकी कीमत 5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम थी.
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 9/10
यलो गोल्ड बड्स0
सिंगापुर में उगने वाली इस चाय की पत्तियां पीली होती है और बनने के बाद इसका रंग सुनहरा हो जाता है. इसकी खेती होने के बाद साल में इसे सिर्फ एक बार ही तोड़ा जाता है. इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जाती है.
Advertisement
दुनिया की सबसे महंगी चाय, इतनी कीमत में खरीद लेंगे 10 फ्लैट
  • 10/10
पू पू पु-एर-
इस चाय को बनाने के पत्तियों का नहीं बल्कि जानवरों के मल का इस्तेमाल किया जाता है. ताईवान के किसान कीड़ों के मल एकट्ठा करके फिर इस चाय को तैयार करते हैं. चाइनीज यून्नान में इस चाय को 70 हजार रुपये प्रतिकिलो बेचा गया था.
Advertisement
Advertisement