पांडा डंग टी-
पांडा डंग टी भी दुनिया की सबसे महंगी चाय में गिनी जाती है. इसके एक कप चाय की कीमत करीब 14 हजार रुपये बताई गई है. इस चाय को उगाने के लिए जिस खाद का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें पांडा का मल शामिल होता है. पांडा सिर्फ बांस खाते हैं जिससे उनके शरीर को 30% न्यूट्रीशन मिलता है, बाकि 70% खाद के जरिए चाय की पैदावार को बढ़ाता है.