scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?

पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 1/11
पीरियड्स को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. कभी लड़कियों को अशुद्ध बताकर उन्हें झोपड़ी में रखा जाता है तो कभी उन्हें रसोई घर में जाने से रोका जाता है. इसके अलावा एक गलतफहमी पीरियड में संबंध बनाने को लेकर भी है कि पीरियड्स के दौरान संबंध बनाना चाहिए या नहीं. आगे की स्लाइड्स पढ़िए और अपनी गलतफहमी दूर कीजिए...

पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 2/11
पीरियड महिलाओं के शरीर में होने वाली एक प्रक्रिया है जो एक निश्चित अन्तराल के बाद स्वाभाविक रूप से होती है. यह प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया महिलाओं के प्रजनन तंत्र से जुड़ी हुई है, इस प्रक्रिया का सुचारू रूप से होते रहना महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य का परिचायक है. लेकिन क्या इस दौरान पार्टनर के साथ संबंध बनाना भी ठीक रहता है?
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 3/11
ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि पीरियड के दौरान संबंध बनाना ठीक नहीं होता है. लेकिन असल में यह धारणा बिल्कुल निराधार और गलत है.

Advertisement
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 4/11
वैज्ञानिक रूप से ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिलता है कि पीरियड के दौरान संबंध बनाने से स्त्री या पुरुष किसी को भी स्वास्थ्य-संबंधी कोई भी नुकसान होता है.लेकिन ये जरूरी है कि दोनों संबंध आपसी सहमति से बनाएं.
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 5/11
बहुत सारे लोग पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने में ही सहजता महसूस करते हैं. इसका कारण यह है कि इस दौरान स्त्री के प्रजनन अंगो में गीलापन होता है. इस वजह से इस दौरान संबंध ज्यादा सहज और आनंददायक होता है.
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 6/11
बार-बार  संबंध बनाने से स्त्री के गर्भाशय में सिकुड़न आती है. सिकुड़न के बाद गर्भाशय से ब्लड और यूटेरिन लाइनिंग का तेजी से निष्कासन होता है. इसलिए पीरियड के दौरान संबंध बनाने से पीरियड की अवधि भी कम होती है और शरीर में दर्द और ऐंठन पैदा करने वाले कई तत्त्व भी शरीर से बाहर निकल जाते हैं. पीरियड के दौरान कई बार महिला के शरीर में दर्द होता है और ऐंठन की परेशानी भी होती है. ऐसे में यौन संबंध बनाने से महिला को इस दर्द और ऐंठन से राहत मिलती है. इसका कारण है शरीर में ऑक्सिटोसिन, डोपामाइन हॉर्मोन्स और ऐंडोरफिंस का स्तर बढ़ जाना. इनका असर दर्द-निवारक गोलियों से भी कहीं ज्यादा होता है.
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 7/11
कई महिलाओं का स्वभाव पीरियड के दौरान बेहद चिड़चिड़ा हो जाता है. ऐसे में संबंध बनाने से उनका चिड़चिड़ापन कम हो सकता है. पीरियड में संबंध बनाने से ऐंडोरफिंस और ऑक्सिटोसिन शरीर से निष्कासित होते हैं. इसके परिणामस्वरूप दिमाग में प्लेजर सेंटर्स सक्रिय हो जाते हैं और चरम आनंद की अनुभूति होती है. इसके अलावा तनाव से भी छुटकारा मिलता है.
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 8/11
पीरियड के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण महिलाओं में सेक्स की तीव्र चाह उत्पन्न होती है. इसलिए पीरियड के दौरान संबंध बनाने से चरम आनंद की अनुभूति होती है.

पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 9/11
पीरियड के दौरान संबंध से गर्भधारण की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन फिर भी गर्भधारण की संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल जरूरी है.

Advertisement
पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 10/11
पीरियड के दौरान यौन संबंध बनाने पर ये जरूरी है कि यौन अंगों की स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावना समाप्त हो जाए. संबंध बनाने से पहले और इसके बाद प्राइवेट पार्ट्स को पानी से धोना जरूरी है. पानी में माइल्ड डिसइन्फेक्टेंट दवा, जैसे डिटॉल और सेवलॉन मिलाकर उपयोग किया जाए तो बेहतर है.

पीरियड्स में पार्टनर के साथ संबंध बनाना कितना गलत?
  • 11/11
तो पीरियड्स को लेकर गलतफहमियों को दूर करें और चिंतामुक्त होकर पार्टनर के साथ संबंध बनाएं. (सभी तस्वीरों का उपयोग प्रतीक के तौर पर किया गया है)


Advertisement
Advertisement