प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इवांका और उनके पति जेरेड को टैग करते हुए लिखा था, भारत आपकी और जेरेड की मेहमाननवाजी करके खुश है. भारत के प्रति आपका प्रेम साफ तौर पर जाहिर है. महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके आत्मनिर्भर बनाने के आपके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद है कि आप दोनों जल्द ही फिर भारत आएंगे.