scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 1/16
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सीनियर एडवाइजर इंवाका ट्रंप अपना भारतीय दौरा खत्म कर अमेरिका लौट चुकी हैं. इवांका राष्ट्रपति ट्रंप के डेलिगेशन का प्रमुख हिस्सा थीं. इस यात्रा के दौरान इंवाका सोशल मीडिया पर भी छाई रहीं.
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 2/16
38 साल की इवांका के इंस्टाग्राम पर 60 लाख फॉलोअर्स हैं. इस यात्रा के दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे. अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में इंवाका ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के जरिए भारत को धन्यवाद कहा है.

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 3/16
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इवांका और उनके पति जेरेड को टैग करते हुए लिखा था, भारत आपकी और जेरेड की मेहमाननवाजी करके खुश है. भारत के प्रति आपका प्रेम साफ तौर पर जाहिर है. महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके आत्मनिर्भर बनाने के आपके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद है कि आप दोनों जल्द ही फिर भारत आएंगे.


Advertisement
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 4/16
इसके जवाब में इवांका ने लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी शानदार आवभगत के लिए शुक्रिया, हमने आपके खूबसूरत देश का दौरा किया और अमेरिका-भारत की एकता और मजबूत रिश्ते को सेलिब्रेट किया.
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 5/16
इवांका ने भारत की खूबसूरती और लोगों के बारे में लिखा, 'हमने पूरे दौरे में मानव रचनात्मकता की उपलब्धियों के स्मारक और मानव ह्रदय की अपार क्षमता के तमाम सबूत देखे.'
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 6/16
इवांका ने भारत दौरे की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर स्टेटस में भी डाली हैं. ये तस्वीर ताजमहल के सामने की है जहां वो अपने पति का हाथ थामे ताजमहल की खूबसूरती को निहार रही हैं.

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 7/16
इवांका ने इससे पहले भी ताजमहल की सुंदरता की तारीफ करते हुए इसे भव्य बताया था. यहां की कई तस्वीरें अपने पोस्ट पर शेयर करते हुए इवांका ने लिखा था कि ताजमहल की भव्यता और सुंदरता अचंभित करने वाली है.
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 8/16
डोनाल्ड ट्रम्प, पत्नी मेलानिया, इवांका और जेरेड कुशनर ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ताजमहल का दौरा किया था.

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 9/16
इवांका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साबरमती आश्रम और दिल्ली में हैदराबाद हाउस की यात्रा की भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 10/16
उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राम नाथ कोविंद द्वारा आयोजित डिनर की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. इस दौरान इवांका ने रोहित बल का डिजाइन किया खूबसूरत अनारकली सूट पहना था.
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 11/16
इन फोटोज को शेयर करते हुए इवांका ने लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के लिए राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में जाना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 12/16
अपने भारत दौरे के दौरान इवांका ने अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचा. फ्रॉक सूट से लेकर आइवोरी शेरवानी तक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 13/16
पहले दिन इवांका रेड एंड ब्लू कलर का लॉन्ग वनपीस फ्रॉक सूट पहना था. इस सूट में इवांका काफी खूबसूरत लग रही थीं. खास बात ये है कि इवांका ये सूट पहले भी पहन चुकी हैं.
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 14/16
इसके बाद दूसरे दिन इवांका एक ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने मंगलवार को मुर्शिदाबादी सिल्क से बनी व्हाइट कलर की आइवोरी शेरवानी पहनी थी. ये शेरवानी भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की थी.
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 15/16
इसके बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर पार्टी में इवांका ने भारतीय डिजाइनर रोहित बल की डिजाइन की हुई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी. ये ड्रेस पहनकर इवांका बिल्कुल अप्सरा सी लग रही थीं.
Advertisement
US लौटकर इवांका ने शेयर कीं तस्वीरें, भारत के बारे में कही ये बात
  • 16/16
डोनाल्ड ट्रंप की 36 घंटे की भारत यात्रा 25 फरवरी को खत्म हुई थी. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते हुए और दोनों देशों के रिश्तों और मजबूत हुए.
Advertisement
Advertisement