सड़क पर दौड़ते विमान, जिब्राल्टर एयरपोर्ट
समतल
ज़मीन के अभाव के चलते जिब्राल्टर एयरपोर्ट का रनवे, एक व्यस्त सड़क से
होकर गुज़रता है. इस सड़क को विंस्टन चर्चिल एवेन्यू के नाम से जाना जाता
है. हर विमान की लैंडिंग के दौरान, ट्रैफिक को रोक दिया जाता है. ये दुनिया
में अपनी तरह का एक अलग और अनोखा एयरपोर्ट है.